Home स्पोर्ट्स Asian Hockey Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम की आज अग्नि परीक्षा,...

Asian Hockey Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम की आज अग्नि परीक्षा, 2018 एशियाई गेम्स चैंपियन के खिलाफ खेलेगी सेमीफाइनल मैच

0
Hockey...
Hockey...

Asian Hockey Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम आज (शुक्रवार, 11 अगस्त) को होने वाले एशिया हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लीग मैच में जापनी टीम से 1-1से ड्रा खेला था ।

फाइनल में जगह बनाने उतरगी भारतीय टीम

भारत की पुरुष हॉकी टीम आज होने वाले अहम् सेमीफाइनल मैच में जापान की हॉकी टीम से लोहा लेते नजर आएगी। आपको बता दें कि ग्रुप में टॉप पर फिनिश करने के बाद भारतीय टीम इस मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। भारत ने ग्रुप मुकाबले में जापान की टीम से ड्रा खेला था। ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी की 2018 एशियाई गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की टीम को हराकर 5 वीं बार इस प्रतियोगिता में स्थान पक्का करे। भारत ने अब तक हुए ग्रुप मुकाबले में चीन ,साउथ कोरिया और पाकिस्तान की टीम को हराया है।

हरमनप्रीत रहे हैं टॉप स्कोरर

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह अब तक हुए सभी मैचों में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत ने भारत के सभी ग्रुप मैचों में कम से कम एक गोल दागा है। हरमनप्रीत सिंह प्रतियोगिता में टॉप गोल स्कोरर की सूची में सबसे टॉप पर मौजूद हैं।

3 बार चैंपियन रह चुकी है भारतीय टीम

आपको बता दें कि भारतीय टीम अब तक हुए एडिशन्स में कुल तीन बार चैंपियन रह चुकी है। भारत ने साल 2011 ,2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारतीय टीम हालांकि 2018 में ओमान के मस्कट में खेली गयी प्रतियोगिता में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता बनी थी । एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को एशियाई गेम्स से पहले अभ्यास टूर्नामेंट के रूप में देखा जा रहा है। एशियाई गेम्स का आयोजन इसबार चीन के हांगझाऊ में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version