Asian Hockey Champions Trophy 2023: भारत के चेन्नई शहर में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैच इन दिनों जोरों शोरों से चल रहे हैं। आपको बता दें कि भारत ने कल साउथ कोरिया को हराकर सेमिफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब जाकर इन दिनों जापानी टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे जापान के खिलाडियों के द्वारा किये गए काम ने सबका दिल जीत लिया है।
जापान की टीम ने क्लीनिंग में सबको किया फेल
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इन दिनों एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैचेज चल रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्लॉट पहले ही बुक कर लिया है। अब जाकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जापान की टीम को मैच खत्म होने के बाद अपने कमरे को साफ़ करते हुए देखा जा सकता है। हॉकी इंडिया द्वारा शेयर किये गए वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह जापान की हॉकी प्लेयर्स अपने कमरे को क्लीन करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के शेयर होते ही लोग जापानीज टीम के इस काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
राउंड रोबिन मैच में मलेशिया से हारी जापानी टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के round robin मुकाबले में जापान कि टीम को मलेशिया के हाथो शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि मलेशिया की टीम ने मैच पर शुरू से ही पकड़ बनाये रखा और हाफ टाइम तक स्कोर मलेशिया के पक्ष में 1-0 रहा। हालांकि जापान ने 59 वें मिंट में नीवा के गोल की बदौलत वापसी करने की कोशिश की लेकिन यह नाकाम रही और जापान को मलेशिया से 3-1 से मुंह की खानी पड़ी।
पहले भी क्लीनिंग कर दिल जीत चुकी जापानीज टीम
आपको बता दें कि जापान की फुटबॉल टीम ने इस साल क़तर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कोस्टा रिका से हुए के मैच के बाद क्लीनिंग कर सबका दिल जीत लिया था। वास्तव में जापानीज कल्चर में साफ़ सफाई का खूब ध्यान रखा जाता रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।