AUS vs WI : मंगलवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे मुक़बले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज़ की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 1000 वनडे क्रिकेट खेलने का आंकड़ा भी छुआ। ऑस्ट्रेलिया भारत के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गयी है जिसने ये आंकड़ा छुआ है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैचों में जीत हासिल कर 3-0 से सीरीज पर कब्ज़ा किया।
1000 मुकबलों का आंकड़ा किया पार
ऑस्ट्रेलिया में ओवल के मैदान पर खेले गए AUS vs WI मुक़ाबला खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 1000 वनडे मैच खेलने का आंकड़ा छुआ। खेले गए 1000 वनडे मुकबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 609 मुकाबले जीते और 348 गवाएं हैं। वहीं सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाली टीम इंडिया ने अब तक 1055 खेलते हुए 559 मैच जीते और 443 गंवाए है। ऑस्ट्रेलियाके जीत प्रतिशत 63.5 है वहीं भारत का जीत प्रतिशत 55.73 है।
सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाली टॉप-5 टीमें
भारत- 1055 मैच
ऑस्ट्रेलिया- 1000 मैच
पाकिस्तान- 970 मैच
श्रीलंका- 912 मैच
वेस्टइंडीज- 873 मैच
AUS vs WI : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
ओवल के मैदान पर खेले गए AUS vs WI मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज़ की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 24 . 1 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट टीम के हीरो रहे। उन्होंने 7 . 1 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाज़ी के आगे वेस्टइंडीज पस्त नज़र आई। वहीं बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 . 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर अपने 1000 वें वनडे मुक़ाबले में जीत हासिल की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।