Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सAUS-W vs PAK-W :Oh No, पाकिस्तानी महिला कायनात इम्तियाज यूं हुईं रन...

AUS-W vs PAK-W :Oh No, पाकिस्तानी महिला कायनात इम्तियाज यूं हुईं रन आउट, देखकर लोगों की खुली रह गईं आंखें

Date:

Related stories

Top 10 Headlines : हल्द्वानी में कर्फ्यू से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तक, देखें आज की बड़ी खबरें

https://youtu.be/2UKpx4FQHwU?si=g2SNi-5g5ZpczCDq Top 10 Headlines हल्द्वानी में उपद्रवियों को लेकर प्रशासन सख्त…...

AUS-W vs PAK-W: क्रिकेट में हमेशा अजीबोगरीब चीजे होती रहती हैं , जिसकी उम्मीद न दर्शक को होती है और न ही साथ खेलने वाले खिलाड़ी को उम्मीद होती है। क्रिकट के बारे में कहा जाता है कि यह बहुत ही समझदारी से खेले जानें वाला गेम है और अगर इसमें तालमेल की जरा सी गड़बड़ी आपको हार तक पहुंचा सकती है। यह तालमेल सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के अंदर होना चाहिए। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि क्रिकेट में जरा सी तालमेल में होने वाली चूक खिलाड़ी को आउट करवा सकती हैं । ऐसा ही रन आउट का पल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम द्वारा हो रहे मैच में देखने को मिला। इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अब वायरल हो रहा है।

ऐसा था रन आउट का दृश्य

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट की टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बिच तीन मैचों का बेहतरीन वनडे सीरीज खेला जा रहा है । वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 160 रन ही बना पाई। पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर निदा डार ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। लेकिन अपने साथ ही खेलने वाली महिला खिलाडी को देखते ही देखते रन आउट करवा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।

दरअसल जब पाकिस्तानी क्रिकेटर निदा डार और कायनात इम्तियाज खेल रही थी उसी समय भयंकर रन आउट देखने को मिला। निदा डार ने गेंद को ऑफ साइड की तरफ मारा और रन के लिए तेजी से भागी लेकिन वहीं दूसरी तरफ खड़ी उनकी साथी पहले तो कुछ दूर चली बाद में वह अपने जगह पर आकर खड़ी हो गई। ऐसे में यह माना जा रहा था कि निदा डार का विकेट मिलेगा लेकिन समीक्षा करने पर कायनात इम्तियाज को आउट घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Delhi के LG से AAP की तकरार जारी, CM केजरीवाल बोले- ‘एलजी हमारे हेडमास्टर नहीं हैं जो चेक करेंगे होमवर्क’

ओह नो! कैप्शन के साथ वायरल हुआ वीडियो

क्रिकेट में हमेशा कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती है जिसे समझ पाना नामुमकिन है। बता दें कि ऐसा ही पल जब पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के द्वारा देखने को मिला तो दर्शक भी भौचक्के रह गए। लोगों ने अलग – अलग तरह के कैप्शन के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वीडियो को ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार कैप्शन के साथ साझा किया गया। जिसके कैप्शन में लिखा था ”ओह नो! पाकिस्तान के लिए बीच में एक मिक्स-अप दोनों बल्लेबाजों को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फंसे हुए हैं!”

ये भी पढ़ें: LG Saxena ने शक्तियों पर SC के आदेश को किया मानने से इनकार, बोले- CM Kejriwal

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories