IND vs AUS : वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ T20 सीरीज खेलेगा। भारत के ख़िलाफ़ टी 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम अनाउंस कर दी है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंग्स, मिशेल मार्श और जोश हेज़लवुड को भारत के ख़िलाफ़ सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं टीम में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया है।
मैथ्यू वेड को मिली कप्तानी
भारत के ख़िलाफ़ टी 20 सीरीज में मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौपीं गई है। इनके अलावा टी 20 सीरीज में वॉर्नर और स्मिथ की वापसी हुई। साथ ही ट्रैविस हेड, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड भी भारत के ख़िलाफ़ टी 20 सीरीज का हिस्सा होंगे।
भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया का टी 20 स्क्वाड
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा।
23 नवंबर से खेली जाएगी सीरीज
आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया, भारत में ही 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलेंगे। सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएँगी। पहला मुक़ाबला 23 नवंबर को शाम 7 बजे खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया
ICC ODI World Cup 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने 5 मैच खेलते हुए पाँचों में जीत हासिल की। वहीं ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत थोड़ी ख़राब थी, शुरू के दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बाक़ी के तीन मैचों में जीत हासिल की। वर्ल्ड कप 2023 में 5 जीत और 10 अंक के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीन जीत और 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।