Home स्पोर्ट्स AUSW vs ENGW: Tammy Beaumont ने रचा ऐतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहला...

AUSW vs ENGW: Tammy Beaumont ने रचा ऐतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने वाली बनी इंग्लैंड की पहली महिला खिलाड़ी

0
Tammy Beaumont
Tammy Beaumont

AUSW vs ENGW: इंग्लैंड की महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एक मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का एकमात्र मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की सीनियर खिलाड़ी टैमी ब्यूमांट ने दोहारा शतक जड़कर अपने नाम एक जबरदस्त रिकॉर्ड कर लिया है।

टैमी ब्यूमांट ने जड़ा दोहरा शतक

इंग्लैंड की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मेंजबान टीम के सामने 473 रनों की पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमांट ने बेहतरीन दोहरा शतक ठोका वह ऐसा करिश्मा करने वाली इंग्लैंड महिला टीम की पहली खिलाड़ी बन चुकी है। उन्होंने 331 गेंदो का सामना करते हुए 208 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 27 चौके शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: PM Modi का अमेरिका दौरा खत्म, अंतिम दिन वाशिंगटन डीसी पहुंचे, भारतीय समुदाय से कहा- ‘आपसे मिलना स्वीट डिश खाने जैसा’

अकेली लड़ती रही ब्यूमांट

इंग्लैड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी जोड़ी 32 रनों पर ही टूट गई थी। हालांकि, इसके बाद हैदर नाइट और ब्यूमांट के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया फिर इसके बाद नातालिया सीवर ने भी बेहतरीन पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में नहीं थम रही चाकूबाजी, अब बृजपुरी में युवक ने चाकू से किया हमला, एक की मौत, एक घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version