Babar Azam: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं और वह उन सब से निकल कर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। बाबर आजम के प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ही रहा है। उन्होंने यह प्रैक्टिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए कर रहे हैं। बाबर आजम का अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक mms वीडियो वायरल हो गया था और इससे पहले उनसे पाक टीम की कप्तानी छीनने की बात चल रही थी।
बाबर आजम ने की जमकर प्रैक्टिस
पाक टीम के कप्तान और मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम ने PSL के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बाबर आजम पिछले समय में जो कुछ भी हुआ उसे पीछे छोड़ते हुए जमकर नेट में अभ्यास किया। बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि, ‘पीएसएल के लिए तैयारी।’ तीन घंटे के अभ्यास सत्र में बल्लेबाज ने एनएचपीसी के प्रशिक्षकों और व्यक्तिगत प्रशिक्षकों के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
यहां देखें वीडियो:
PSL कब से हो रहा है शुरू?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 9 फरवरी से शुरू होगा और 19 मार्चको इस सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं, बाबर आजम PSL में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलते हैं और इस टीम की कमान संभालते हैं।
पेशावर जाल्मी की टीम
बाबर आजम, शेरफेन रदरफोर्ड, वहाब रियाज, मोहम्मद हारिस, आमिर जमाल, सलमान इरशाद, टॉम-कोहलर कैडमोर, भानुका राजपक्षे, रोवमैन पॉवेल, मुजीब उर रहमान, दानिश अजीज, अरशद इकबाल, सईम अयूब, उस्मान कादिर, सुइफान मुकीम, हसीब उल्लाह , जिमी नीशम, खुर्रम शहजाद, हारिस सोहेल।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।