Babar Azam:पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आज़म इन दिनों अपनी हज यात्रा पर हैं। इस्लाम में सबसे पवित्र मानी जानें वाली यात्राओं में से एक हज यात्रा की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें बाबर आसमान के नीचे सोए दिखाई दे रहें हैं। हाल में ही टी-20 फॉर्मेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले बाबर हमेशा इन तरह की ख़बरों की वजह से सुर्ख़ियों में बनें रहते हैं। पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ बाबर आज़म हमेशा ही अपने कुछ हरकतों के कारण ख़बरों में बने रहते हैं। हालिया न्यूज़ पर अगर नज़र डालें तो इन दिनों एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमे बाबर आज़म कुछ आम लोगों के साथ सऊदी अरब के मुज़्दालिफाह में खुले आसमानों के नीचे सोए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कर लिखा ,”अपनी जन्नत के साथ खुदाए बुज़ुर्गों बरतर की बारगाह में हाज़री”। आपको बता दें कि बाबर आज़म दुनिया के एकमात्र ऐसे एकलौते बल्लेबाज़ हैं जो क्रिकेट के तीनो फॉर्मेटों में दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज़ों में शुमार हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
फैज़ान नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा ,”अल्हम्दुलिल्लाह,हमारा धर्म एकता सिखाता है ,दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक बाबर आज़म ने भी दूसरे हाजियों की तरह खुले आसमान के नीचे रात गुज़ारी।
टी-20 में बनाएं कई रिकॉर्ड
इसी साल बाबर आज़म ने टी-20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। टी-20 में तीन शतक लगाने के साथ ही वो ऐसे पहले कप्तान बन गए जिन्होंने तीन शतक जड़े हों।बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बनायीं थी।
100 से कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
न्यूज़ीलैंड के साथ खेले गए चौथे वनडे मैच में बाबर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह 97 इनिंग्स में 5000 रन तक पहुँचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने थें।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का तोड़ा था रिकॉर्ड
बाबर ने हाल में ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड तोड़ा था। वह धौनी को पीछे छोड़ते हुए 800 दिनों तक लगातार वनडे रैंकिंग में नंबर पर बने रहे थें। गौरतलब है कि बाबर की कप्तानी में ही पकिस्तान की टीम लगभग 33 सालों बाद दुनिया की नंबर1 टीम बनी थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।