Babar Azam: अभी हाल ही में हुए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा रही थी। तो वहीं आज से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज शुरू होने से पहले पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। लेकिन इस बीच एक पत्रकार ने टेस्ट कप्तानी को लेकर उनसे तीखे सवाल किए जिसे सुन बाबर आजम नाराज दिखे और जवाब देने की जगह उन्होंने सवाल को बदलने को कहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पत्रकार ने पूछा टेस्ट कप्तानी को लेकर सवाल
एकदिवसीय सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम पत्रकार के सवाल से नाराज दिखे। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने टेस्ट कप्तानी को लेकर सवाल किया। पत्रकार ने बाबर आजम से पूछा कि, बाबर आजम आप एक बेहतरीन बल्लेबाज बनने के राह पर हैं इसमें कोई शक नहीं है। इतिहास में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और सईद अनवर ये शानदार बैट्समैन है लेकिन कभी अच्छे कप्तान साबित नहीं हुए। पत्रकार ने आगे कहा कि अगर हम टेस्ट मैच की बात करें तो पाक टीम ने घर में 8 टेस्ट मैच खेला और एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। तो क्या आप समझ रहे हैं की आप एक अच्छे कप्तान साबित हो रहे या आपको टेस्ट कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, ताकि आपके एक बढ़िया बेस्टमैन बनने की राह आसान हो सके?
Also Read: बिना खेले ही RISHABH PANT होंगे मालामाल, BCCI और दिल्ली कैपिटल्स की टीम हो सकती है मेहरबान
यहां देखें वीडियो:
बाबर आजम ने नहीं दिया सवाल का जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने पत्रकार के सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया और पाक के कप्तान बाबर आजम ने पत्रकार से कहा कि, ‘मेरे ख्याल से अभी वॉइट बॉल हो रही है। टेस्ट गुजर गए हैं। अभी अगर आपके पास वॉइट बॉल पर कोई सवाल हैं तो वो पूछ लें।’ पत्रकार के द्वारा पूछे गए सवाल पर बाबर आजम ने सीधा जवाब देते हुए पलड़ा झाड़ लिया। आप को बता दें कि, अभी हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम ने पाक टीम 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में दोनों टेस्ट मैच ड्रा रहा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।