Kane Williamson Injury: न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन चोट होकर आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके है। इस बीच अब खबर सामने आ रही है केन विलियमसन भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। केन विलियमस आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में गुजरात जांयट्स की ओर से खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे और आईपीएल लीग होना पड़ा। लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने केन विलियमसन के लिए इमोशनल ट्वीट किया है।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने केन विलियमसन की इंजरी को लेकर ट्वीट किया है उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। बाबर आजम ने केन विलियमसन की फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि- आप मजबूत वापसी करें, जल्द ठीक हो जाओ केन विलियमसन। बता दें कि बाबर आजम का ये ट्वीट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के ठीक पहले आया है।
Also Read: Shardul Thakur ने RCB के खिलाफ खेली आतिशी पारी रचा इतिहास, तोड़ा इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड
Bounce back stronger. Get well soon Kane Williamson pic.twitter.com/XSkMa70qXO
— Babar Azam (@babarazam258) April 6, 2023
केन विलियमसन की चोट काफी गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केन विलियमसन की चोट काफी गंभीर है। केन विलियमन चोट के कारण अक्टूबर-नवबंर तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। बता दें आईपीएल में चोटिल होने के बाद केन विलियमसन वापस न्यूजीलैंड लौट गए हैं। बता दें कि मंगलवार को उनके घुटने का स्कैन हुआ, जिसमें पता चला की बाएं घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा, ऑपरेशन के कारण वापसी करने में लंबा समय लगेगा। जिसको लेकर केन विलियमसन ने कहा-इसमें अधिक समय लग सकता है लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा।
केन आईपीएल के पहले मैच में हुए थे चोटिल
बता दें आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पहले फील्डिंग करने उतरी। इसी दौरान केन विलियमसन ब्राउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, इस दौरान विलियमसन ने एक चौका रोकने की कोशिश की और उनका बाया पैर मुड़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।