Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सBabar Azam Viral Video: 'बाबर भाई छपरी हो क्या' भूखमरी के बीच...

Babar Azam Viral Video: ‘बाबर भाई छपरी हो क्या’ भूखमरी के बीच पाक क्रिकेटर को चढ़ा BMW की सवारी का खुमार, स्पीड देख यूजर्स ले रहे मजे

Date:

Related stories

Babar Azam के मैच फिक्सिंग मामले में बड़ा खुलासा, PCB ने लिया ये फैसला, पढें

Babar Azam: पाकिस्तानी खिलाड़ी Babar Azam औऱ पाकिस्तानी क्रिकेट...

Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई। एशिया की टेंशन के बीच पीसीबी बोर्ड की टेंशन भी बढ़ती जा रही है। हालांकि, मुश्किल में चल रहे पाक क्रिकेट टीम को केवल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने अपनी कमाल की कप्तानी और बललेबाजी से टीम को संभाले रखा है। वह अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। लेकिन, वह अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए अक्सर आलोचको के निशाने पर भी बने रहते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाबर आजम बुलेट ट्रेन की रफ्तार से हवा से बात करते हुए बाइक चला रहे है। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

बाबर आजम ने की हवाबाजी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाबर आजम सड़क पर बाइक से चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, पाक टीम के कप्तान बाबर आजम अपनी मनपसंदीदा बाइक बीएमडब्लू से रोड़ पर तेज रफ्तार में धुंआ उठाते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस दौरान बाइक की रफ्तार काफी तेज कर रखी थी। हालांकि, बाबर इस राइड का काफी इंजोय करते हुए नजर आ रहे है। वहीं उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी तेज रफ्तार का वीडियो शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर हेलमेट भी पहने रखा हुआ है। लेकिन, उन्होंने इतनी तेज रफ्तार से बाइक को चला कर फैंस की धड़कन जरूर बड़ा दी है। जिसका अंदाजा आप खुद बाइक की स्पीड़ देखकर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar F250 या Suzuki Gixxer SF 250 में से कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है धांसू? एक क्लिक में देखें पूरी कंपैरिजन

फैंस ने दी बाबर आजम को सलाह

गौरतलब है कि इस साल एशिया कप और भारत में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाने वाला है। इसमें पाक टीम भी हिस्सा लेने वाली है। यदि बाबर किसी भी तरह से अपने आप को चोटिल कर लेते है तो इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अपनी तरह-तरह की सलाह देते हुए नजर आ रहे है और कई ने तो उन्हें अपने प्यार से लताड़ा भी है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि, भाई विश्वकप और एशिया कप नजदीक है चोटिल ना हो जाना थोड़ा देरे बाइक चलाए।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories