BAN vs AFG: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। यह मैंच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेंजबान टीम को पहला झटका 6 रनों के स्कोर पर लगा था। हालांकि, इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अफगान फिल्डरों की बेवकूफी साफ देखी जा सकती है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
अफगान खिलाड़ियों की बेवकूफी हुई वायरल
दरअसल, पारी का 36वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज जहीर खान के हाथ में थी। वहीं स्ट्राइक पर सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच ओवर की आखिरी गेंद पर जॉय ने बैकफुट पर हट कर ऑफ साइड की तरफ एक शॉट खेला। इस शॉट पर केवल एक ही रन आना था। लेकिन, अफगान खिलाड़ी ने इस गेंद पर 5 रन दिए। दरअसल, फिल्डर ने गेंद को कीपर के हाथ में देने की कोशिश की थी।
विश्व जगत में हुई किर-किरी
लेकिन, यह गेंद कीपर की जगह अन्य खिलाड़ी के पास चली गई। जिसे उसने पकड़ने के बाद नॉन-स्ट्राइक एंड पर थ्रो दे मारा। जिसे वहा पर खड़े हुए फिल्डर पकड़ने में नाकाम रहे और शान्टों और जॉय ने दौड़कर 5 रन जुटा लिए और बल्लेबाज ने इन रनों के साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अफगान खिलाड़ी की बेवकूफी ने उनकी इज्जत को तारतार कर के रख दिया है। वह विश्व जगत में इतनी घटिया फिल्डिंग करने के लिए सुर्खियों में आ गए है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।