BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग (BBL 2022-23) में आज होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच एक बेहद ही महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच के पहली पारी में ही एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब सिडनी सिक्सर्स टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक गेंद पर ही 15 रन बना दिए और जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और लोग इसे देख हैरान भी हो रहे हैं की भला एक गेंद पर 15 रन कैसे बन गए हैं।
1 गेंद पर बने 15 रन
सिडनी सिक्सर्स की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ सिडनी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे और होबार्ट हरिकेन्स टीम की तरफ से दूसरा ओवर डालने आए तेज गेंदबाज जोएल पेरिस के ओवर में स्टीव स्मिथ उनके ऊपर बरस पड़े और एक गेंद पर ही 15 रन ठोक तहलका मचा दिया। दरअसल, इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने छक्का जड़ा और बाद में अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया। जिसके बाद स्मिथ को फ्री हिट मिला लेकिन गेंदबाज ने वाइड डाल दी और गेंद चार रनों के लिए चली गई। इसके बाद फ्री हिट हो दोबारा डालने आए गेंदबाज को स्मिथ ने चौका जड़ दिया और इस तरह एक लीगल गेंद पर 15 रन बने।
यहां देखें वीडियो:
सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बनाए 180 रन
इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 33 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने अपने 20 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए हैं। जीत के लिए अब होबार्ट हरिकेन्स टीम को 20 ओवर में 181 रन बनाने होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।