Monday, December 23, 2024
HomeविडियोBBL 2022-23: Josh Brown ने जड़ा तीर से भी सीधा तूफानी छक्का,...

BBL 2022-23: Josh Brown ने जड़ा तीर से भी सीधा तूफानी छक्का, गाबा के मैदान पर झूम उठे दर्शक, देखें Video

Date:

Related stories

BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग 2022-23 (BBL 2022-23) में आज ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स के बीच लीग का 37वां मैच खेला जा रहा है। लेकिन ब्रिस्बेन हीट टीम के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन (Josh Brown) ने मैच के शुरुआती ओवर में ही एक बेहतरीन शॉट खेला। जोश ब्राउन के इस शॉट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस शानदार शॉट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

तीर से भी सीधा जड़ा छक्का

आज बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स के बीच मैच खेला जा रहा है। लेकिन मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रिस्बेन हीट टीम के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन ने बेहतरीन शॉट खेला। मैच के पहले ओवर में ही जोश ब्राउन ने पर्थ स्कॉचर्स टीम के तेज गेंदबाज मैथ्यू केली की एक गुड लेंथ गेंद को शानदार टाइमिंग करते हुए सीधे बल्ले से एक दम गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेजा।

Also Read: SA20 2023: DEWALD BREVIS ने दिखाई AB DE VILLIERS की झलक, MR. 360 के अंदाज में कूट दिए 5 गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

यहां देखें वीडियो:

पर्थ की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले जा रहे गाबा के मैदान पर पर्थ तेआम के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की टीम ने खबर लिखे जाने तक 5.4 ओवर में 45/1 रन बना ली है। अभी मैदान पर ब्रिस्बेन टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और मारनस लबसचगने बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Also Read: BBL 2022-23: ‘वाह इसे कहते हैं सुपर कैच’ BEN CUTTING ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories