BBL: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है , जहां बीते मंगलवार को होबार्ट हरिकेन्स और ब्रिसबेन हीट के बीच एक बहुत ही बेहतरीन मैच देखने को मिला। यह लो-स्कोरिंग मैच रहा जिसे होबार्ट ने 2 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच को भले ही होबार्ट की टीम ने जीत लिया हो लेकिन फैंस का दिल जैक क्रॉली के द्वारा फेंके गए थ्रो ने जीत लिया। ऐसे में इस थ्रो का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेटर जैक क्रॉली के फैंस इस कैच की काफी तारीफ कर रहे हैं।
रॉकेट से भी तेज फेंका गेंद
Sound the alarm 🚨 the Hurricanes are well and truly in the hunt!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 25, 2023
Zak Crawley with a ripping direct hit! 💥 #BBL12 pic.twitter.com/ZFougQi6YL
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के मैच के दौरान होबार्ट टीम की तरफ से गेंदबाज फहीम कर रहे थे और ब्रिसबेन हीट की तरफ से बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने एक आसान शॉट् खेलते हुए सिंगल चुराने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो गए। बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने जैसे ही गेंद को मारकर बाउंड्री की तरफ भेजना चाहा तभी बाउंड्री के पास मुस्तेद जैक क्रॉली ने ड्राइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया और गेंद को इतनी तेज से फेंका की स्टंप भी भूकंप की तरह हिल सा गया।
आपको बता दें कि बल्लेबाज मैट रेनशॉ कुछ समझ पाते और अपना एक रन पूरा करते तबतक उनका विकेट उड़ चूका था। इस दौरान मैट रेनशॉ आउट होने के बाद काफी नाराज भी दिखें। वहीं इसके आउट होने के बाद यह माना जा रहा है कि गेंद कमर से ऊपर थी और अंपायर ने गलत आउट दिया। ऐसे में अब मैच फिक्सिंग का भी आरोप होबार्ट हरिकेन्स की टीम पर लग रहा है। वहीं इस थ्रो का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ब्रिसबेन हीट की टीम को करना पड़ा हार का सामना
मंगलवार को खेले गए इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं ब्रिसबेन हीट की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन होबार्ट हरिकेन्स ने 2 रनों से जीत लिया। आपको बता दें कि ब्रिसबेन हीट की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 118 रन ही बना पाई। वहीं इस मैच के हारने के बाद ब्रिसबेन हीट के फैंस मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।