Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरें'Virat Kohli के साथ अच्छा और मिलनसार स्वभाव रखें,' Steve Waugh की...

‘Virat Kohli के साथ अच्छा और मिलनसार स्वभाव रखें,’ Steve Waugh की Australia को अनोखी सलाह क्यों हुई वायरल?

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

Virat Kohli: भारत बनाम अस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) पहले टेस्ट मैच की शुरुआत पर्थ में हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी शुरू होने से पहले ही भारतीय बैटर विराट कोहली चर्चाओं में हैं। इसकी खास वजह है पूर्व अस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) का दिया एक बयान।

स्टीव वॉ ने भारत-अस्ट्रेलिया (ind vs au) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से पहले अस्ट्रेलियन टीम को खास सलाह ही है। उन्होंने मेजबान टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अच्छा और मिलनसार स्वभाव रखने की अपील की। विराट कोहली को लेकर दिए इस सलाह के पीछे स्टीव वॉ ने कुछ तर्क भी दिए जिसके कारण मामला तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli को लेकर Steve Waugh की Australia को अनोखी सलाह!

पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बीच अस्ट्रेलियन टीम को एक खास सलाह दी है। स्टीव वॉ ने कहा कि अस्ट्रेलियन टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अच्छा और मिलनसार स्वभाव रखना चाहिए। स्टीव वॉ (Steve Waugh) का कहना है कि “मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली को खेलते देखा है। कोहली अपनी टीम के अलावा विपक्षी टीम के साथ भी दोस्ताना व्यवहार, हंसी-मजाक और आराम करते थे। अगर मैं ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा होता, तो मैं वास्तव में उनके साथ अच्छा व्यवहार करता और उन्हें ये बताता कि वह कितना शानदार दिखते हैं। मैं उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

स्टीव वॉ का मानना है कि विराट कोहली के साथ जितना अच्छा व्यवहार करेंगे उन्हें उतनी जल्दी आउट किया जा सकेगा। वॉ ने तर्क दिया है कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को अच्छा खेलने के लिए उत्साहित होने की जरूरत है।

Virat Kohli, Devdutt Padikkal और KL Rahul ने किया निराश

भारत-अस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में बैटर विराट कोहली, देवदत्त पडिकल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने प्रशंसकों को निराश किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) 5 रन और देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) 0 रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बने हैं। वहीं KL Rahul (26 रन) और यशस्वी जायसवाल (0 रन) को मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पवेलियन भेजा है। ध्रुव जुरैल की बात करें तो वे 11 रन के स्कोर पर मार्श (Mitchell Marsh) का शिकार बने हैं।

Ind vs Aus 1st Test Match- लेटेस्ट अपडेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024) में अस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ही भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। खबर लिखे जाने तक 29 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया 66 रन का स्कोर खड़ा कर चुकी है और 5 बैटर आउट हो चुके हैं। वर्तमान में रिऋभ पंत (17 रन) और वाशिंगटन सुंदर (4 रन) क्रिच पर टिके हैं और पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories