IND W vs PAK W T20: महिला टी20 विश्वकप का आगाज बहुत ही शानदार तरीके से शनिवार को ही चूका है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत की टीम रविवार को पाकिस्तान से भिड़ते हुए नजर आएगी। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के केप टाउन मैदान में खेला जाएगा। भारत की टीम जीत के साथ आज के इस मुकाबले का आगाज करना चाहेगी। इस मैच की शुरुआत शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगा जबकि टॉस 6 बजे करवा दिया जाएगा। ऐसे में मैच के शुरू होने से पहले आईसीसी ने बहुत ही सुंदर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
10 फरवरी से हुआ Women T20 World Cup का आगाज
महिला टी20 विश्वकप का आगाज श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मैच से हुआ। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की। वहीं आज भारतीय महिला टीम भी शानदार शुरुआत करने जा रहीं हैं। भारत और पाकिस्तान महिला की टीम के भिड़ने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर और कप्तान बिस्माह मारूफ का शानदार वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दोनों ही कप्तान भंगड़ा के कुछ सिंग्नेचर स्टेपकरती हुई दिखाई पड़ रही हैं। दोनों ही टीम के कप्तान इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है।
फैंस को है बेसब्री से मैच का इंतजार
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी महामुकाबला खेला जाता है फैंस की निगाहें टीवी पर ही टिकी रहती हैं। ऐसे में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने वाला है। वहीं इस मैच को फैंस सुपरसंडे का महामुकाबला कह रहे हैं। दोनों टीमों को 10 टीमों की इस टूर्नामेंट में ग्रुप बी में रखा गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।