PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) की शुरुआत 13 फरवरी से शुरू हो गया है और बेहद ही शानदार तरीके से मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई और जमकर आतिशबाजी की गई। लेकिन इस बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच से पहले मुल्तान के मैदान पर आग लग गई जिसके बाद काफी माहौल बिगड़ गया और अफरातफरी मच गई।
मैच शुरू होने में हुई देरी
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का कल पहला मैच खेला गया और मैच से पहले उद्घाटन में जमकर आतिशबाजी की गई। मुल्तान के मैदान पर पहला मैच खेला गया और मैच से पहले पूरे मुल्तान मैदान पर पटाखों से जमकर शोर मचाया गया। लेकिन जब धीरे-धीरे पटाखे कम हुआ और देखा गया की फ्लड लाइट में आग लग गई है और मैदान में हलचल मच गई। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। इसके बाद मैच को स्टार्ट किया गया। हालांकि, इस हादसे कोई नुकसान नहीं है। लेकिन इस हादसे की वजह से मैच में आधे घंटे की देरी हुई थी।
यहां देखें वीडियो:
रोमांचक मुकबला देखने को मिला
पाकिस्तान में 13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) की शुरुआत हुई और लीग का पहला मैच ही बेहद रोमांचक खेला गया। पहले मैच में मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स (Multan Sultans vs Lahore Qalandars) के बीच मुकाबला खेला गया और मैच अंतिम गेंद तक चला। वह कहते हैं न कि क्रिकेट में एक ओवर, एक गेंद ही मैच को पलट देता है कल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन एक गेंद ने नहीं दो यॉर्कर गेंद ने कल का मैच पूरी तरह पलट कर रख दिया। इस मैच में लाहौर कलंदर्स टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली और इस टीम ने अंत में 1 रन से जीत भी हासिल कर ली।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।