Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सखराब फॉर्म से जूझ रहे Prithvi Shaw को लगा बड़ा झटका, सेल्फी...

खराब फॉर्म से जूझ रहे Prithvi Shaw को लगा बड़ा झटका, सेल्फी विवाद में बॉम्बे कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Date:

Related stories

Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। लेकिन इस बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। पृथ्वी शॉ को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल से हुए विवाद में बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सपना गिल के साथ हुए विवाद में पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों को इस मामले में नोटिस भेजा है। साथ ही मौके पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को भी सही ढंग से ड्यूटी नहीं करने को लेकर नोटिस भेजा है।

कोर्ट ने सपना गिल की याचिका पर भेजा नोटिस

बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस एसबी शुक्रे और एमएस साठे की खंडपीठ ने गुरुवार को इस मामले में पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों समेत 11 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया। बता दें कि सपना गिल ने पृथ्वी शॉ की ओर से उनपर की गई एफआईआर के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस याचिका के आधार पर कोर्ट ने पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों को नोटिस भेजा है।

Also Read:Prithvi Shaw और Sapna Gill के बीच बढ़ा विवाद, जमानत पर छूटने के बाद एक्ट्रेस ने लगाए कई गंभीर आरोप

सेल्फी को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि पृथ्वी शॉ फरवरी में अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक होटल में पार्टी करने गए थे। जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके कुछ दोस्त अपने साथ सेल्फी लेने आए और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और दोनों पक्षों में झड़प हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

जिसके बाद घटना को लेकर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा कि सेल्फी लेने से मना करने पार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों ने मारपीट की। वायरल वीडियो में पृथ्वी शॉ की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने सपना गिल और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद दोनों ये लोगों जमानत पर बाहर आ गए।

Prithvi Shaw का बल्ला इस सीजन है खामोश

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश है। पृथ्वी शॉ ने आईपीएल के इस सीजन में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 34 रन बनाए है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है।

Also Read:Prithvi Shaw और Sapna Gill के बीच बढ़ा विवाद, जमानत पर छूटने के बाद एक्ट्रेस ने लगाए कई गंभीर आरोप

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories