BPL 2023: बांग्लादेश में खेले जा रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में 27 जनवरी को रंगपुर राइडर्स बनाम सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया। वहीं, पाक टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने लाइव मैच के दौरान अंपायर से बहस करते हुए दिखे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बीपीएल के 25वें मैच के दौरान का है जब रऊफ अपना आपा खो बैठते हैं और अंपायर से ही बहस हैं।
अंपायर से भिड़े हारिस रऊफ
दरअसल, यह मामला तब हुआ जब सिल्हट स्ट्राइकर्स की टीम अपने 20वें ओवर में बल्लेबाजी कर रही थी और अंपायर ने इस ओवर की एक गेंद को लेट नो बॉल करार दिया। जिसके बाद हारिस रऊफ दोनों अंपायर से बातचित करते दिखे और उनके साथ विकेटकीपर नुरूल हसन भी अंपायर के निर्णय से नाराज दिखे। बार-बार अंपायर के समझाने के बाद भी हारिस रऊफ अंपायर की बात से तसल्ली नहीं मिली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ अंपायर की बात से सहमत नहीं थे और साथ ही विकेटकीपर नुरूल हसन भी।
यहां देखें वीडियो:
मैच का हाल
अब मैच की बात करें तो रंगपुर राइडर्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिल्हट स्ट्राइकर्स की टीम अपने 20 ओवर में मात्र 92 रन ही बना पाई। वहीं सिल्हट स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से तंजिम हसन शाकिब ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। 93 रनों का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की टीम ने 15.4 ओवर में टारगेट का पीछा कर ली और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।
Also Read: MMS VIRAL VIDEO के बाद पहली बार मैदान पर दिखे BABAR AZAM, नेट में जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।