Home स्पोर्ट्स BPL 2023 : T20 मैच में इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रचा नया इतिहास,...

BPL 2023 : T20 मैच में इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रचा नया इतिहास, ‘गार्ड ऑफ ऑनर’अवार्ड से किया गया सम्मानित

0

BPL 2023: पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक हमेशा अपने रिकार्डो की वजह से जाने जाते है। ऐसे में शोएब ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में एक और खिताब अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं शोएब का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तीसरा स्थान है। भले ही उनकी उम्र इस समय 40 साल के पार हो गई लेकिन उनका बल्ला आज भी युवाओं की तरह ही चौके -छक्के बरसाता है। उनके टी20 करियर में बना यह रिकॉर्ड अभी तक के रिकॉर्ड में सबसे बड़ा है।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान बनाया रिकॉर्ड

शोएब मलिक ने यह रिकॉर्ड शुक्रवार को खेले गए बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के दौरान बनाई। आपको बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शुक्रवार को बहुत ही बेहतरीन मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ढाका डोमिनेटर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच में हुआ। भले ही इस मैच में शोएब के बल्ले ने कुछ कमाल न किया हो लेकिन उनकी टीम ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बल्लेबाज शोएब मलिक ने अपने टी20 करियर के 500 मैचों में 127 के स्ट्राइक रेट से 12287 रन बनाए हैं। शोएब बीपीएल 2023 में मलिक रंगपुर राइडर्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। ढाका डोमिनेटर्स के साथ मैच शुरू होने से पहले आलराउंडर खिलाड़ी मालिक को रंगपुर राइडर्स की टीम के खिलाड़ियों की ओर से उन्हें ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। इस सम्मान को पाते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं।

Also Read: SHWETA SEHRAWAT का दिखा COOL लुक, चलती गाड़ी पर लगाए ठुमके, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का हुआ बेहतरीन स्वागत, देखें VIDEO

‘मैं अभी नहीं कहूंगा क्रिकेट को अलविदा’

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अपने दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। ऐसे में अभी उनके संन्यास लेने को लेकर जब पूंछा गया कि वह कब तक संन्यास लेंगे तब उन्होंने कहा “मैं अभी पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट खेलने के लिए बिल्कुल फिट हूं। ऐसे में मैं अभी संन्यास नहीं लूंगा।”

Also Read: जब कंगारू टीम ने किया था क्रिकेट खेल को कलंकित, दोनों टीमों के प्रधानमंत्री तक पहुंचा था मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version