Home स्पोर्ट्स BWF World Championship 2023: सात्विक -चिराग की जोड़ी ने कोर्ट पर दिखाया...

BWF World Championship 2023: सात्विक -चिराग की जोड़ी ने कोर्ट पर दिखाया शानदार खेल , इस जोड़ी को मात देकर बनाया प्रीक्वार्टरफ़ाइनल में स्थान

भारत के मेंस डबल्स पेअर सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और चिराग सेट्टी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन जोड़ी को हराया।

0
_satwiksairaj-rankireddy-chirag-shetty...
_satwiksairaj-rankireddy-chirag-shetty...

BWF World Championship 2023: डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में जारी वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2023 के मेंस डबल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में भारत के टॉप पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अंतिम 16 में स्थान बना लिया है। आपको बता दें कि इंडियन टॉप मेंस डबल्स पेअर ने ऑस्ट्रेलियन जोड़ी को हराया ।

कोर्ट पर चिराग -सात्विक का शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में खेली जा रही बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में भारत के टॉप मेंस डबल्स पेअर सात्विक और चिराग ने ऑस्ट्रेलियन जोड़ी कैनेथ झे हुई छु और मिंग चुइम लीन को सीधे सेटों में 21-16, 21-9 से हराकर अंतिम 16 में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। आपको बता दें कि मुकाबले के दौरान भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन पेअर को बगैर कोई मौका दिए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

सात्विक-चिराग के लिए यह साल रहा है शानदार

आपको बता दें कि सात्विक -चिराग के लिए साल 2023 उपलब्धियों से भरा रहा है। इस दौरान इस भारतीय जोड़ी ने काफी बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। सात्विक चिराग ने दुबई में खेले गए एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। वह एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहली भारतीय जोड़ी बने थें। इसके बाद सात्विक-चिराग ने बीडबल्यूएफ इंडोनेशिया ओपन 1000 का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। वह बीडबल्यूएफ 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले इंडियन जोड़ी है।

ओलिंपिक में है पदक की आस

आपको बता दे क़ि सात्विक और चिराग की जोड़ी से हर भारतीय खेलप्रेमी को पदक की आस है। 2024 ओलिंपिक में अगर बैडमिंटन स्पर्धा की बात की जाए तो सात्विक औरचिराग भारत की सबसे बड़ी उम्मीद है।आपको बता दें की सात्विक चिराग ने 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Exit mobile version