Canada Open 2023: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए चीन केली शी फेंग को हराकर पहली बार कनाडा ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। कनाडा ओपन को इस बार बीडब्ल्यूएफ-500 केटेगरी में रखा गया था ।
ऑल इंग्लैंड चैंपियन को हराया
भारतीय स्टार शटलर ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को दो सेटों में में 21 -18 ,22 -20 से हराकर पहली बार कनाडा ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में दुनिया के 11 वें नम्बर के खिलाड़ी केंटो निशिमोटों को हराने वाले लक्ष्य ने फाइनल मुकाबला 50 मिनटों में अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि यह लक्ष्य का यह दूसरा बीडब्ल्यूएफ 500 टूर टाइटल है। इससे पहले लक्ष्य ने 2022 में इंडिया ओपन के रूप में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ 500 टूर खिताब जीता था।
2022 रहा था शानदार साल
लक्ष्य के लिए साल 2022 सबसे शानदार सालों में से एक रहा था। 2022 में लक्ष्य ने इंडिया ओपन के रूप में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ 500 टूर टाइटल जीतने के अलावे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनायीं थी जहां उन्हें विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा था।2022 में बर्मिंघम में खेले गए कामनवेल्थ गेम्स में भी लक्ष्य ने स्वर्ण पदक जीता था।
थॉमस कप जीतना रहा सबसे ख़ास
2022 में थाईलैंड के बैंकॉक में खेले गए Thomas and Uber Cup Finals में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को पहली बार विश्व खिताब दिलाया था। भारतीय टीम ने फाइनल में सबको चौंकाते हुए 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3 -0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता था कांस्य पदक
लक्ष्य ने साल 2021 में स्पेन में खेले गए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें हमवतन किदाम्बी श्रीकांत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।