Friday, November 15, 2024
Homeख़ास खबरेंICC का PCB को तगड़ा झटका, POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा...

ICC का PCB को तगड़ा झटका, POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा कराने पर लगाई रोक; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

’क्या हिंदुस्तान की लड़कियां अपनी मर्जी से पर्दा..?’ बुर्के पर पाकिस्तानी युवती ने बेबाकी से रखी बात; Video देख होगी हैरानी

Burqa Ban: सोशल मीडिया पर आज फिर एक बार 'बुर्का' को लेकर चर्चा छिड़ी है। इसकी खास वजह है कि स्विटजरलैंड (Switzerland) द्वारा उठाया गया एक कदम। दरअसल, स्विटजरलैंड ने हिजाब या बुर्का (Burqa Ban) पहनने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है।

‘Champions Trophy ही Pakistan में नहीं होगा!’ Quetta Railway Station पर धमाके के बाद उठे सवाल, देखें यूजर्स की प्रतिक्रिया

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका (Pakistan Bomb Blast) होने की खबर है। इस धमाके की चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हुई है जिसके बाद सुरक्षा मानक से जुड़े कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

‘क्या पाखंड है?’ Shehbaz Sharif ने Donald Trump को VPN की मदद से दी बधाई तो भड़क उठी पाकिस्तानी आवाम! जमकर की आलोचना

Shehbaz Sharif on Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) को भारी अंतर से मात दी है।

‘Donald Trump का झुकाव Narendra Modi, India और हिंदू..,’ America में रिपब्लिकन पार्टी की जीत पर भड़क उठी पाकिस्तानी आवाम!

Pakistanis on Donald Trump Victory: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की चर्चा दुनिया के विभिन्न देशों में हो रही है। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) भी उनमें से एक है जहां रिपब्लिकन (Republican Party) उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की विक्ट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ICC ने PCB को एक तगड़ा झटका दे दिया है। मालूम हो कि Champions Trophy 2025 की शुरूआत होने में महज कुछ महीनों का समय बच गया है। जानकारी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत 19 फरवरी से होगी वहीं यह 9 मार्च 2025 तक चलेगा। इसी बीच ICC ने PCB को तगड़ा झटका देते हुए Pakistan Occupied Kashmir यानि (POK) में चैंपियंस ट्रॉफी की यात्रा कराने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि बीते दिन यानि 14 नवंबर को पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने अपने एक्स हैंडल पर Skardu, Murree, Hunza और Muzaffarabad में चैंपियंस ट्रॉफी की यात्रा निकालने का ऐलान किया था। वहीं आज इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ICC यानि (International Cricket Council) ने इसपर रोक लगा दी है।

PCB ने दी थी जानकारी

बता दें कि PCB (Pakistan Cricket Board) ने बीते दिन यानि 14 नवंबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि “तैयार हो जाओ, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर यात्रा स्थलों का भी दौरा किया जाएगा।

उस ट्रॉफी की एक झलक देखें जिसे सरफराज अहमद ने 2017 में 16-24 नवंबर तक ओवल में उठाया था”। बता दें कि इस ट्वीट के बाद विवाद बढ़ गया था। वहीं इस विवाद पर पूर्ण विराम लगाते हुए ICC ने आज PCB के इस फैसले पर रोक लगाते हुए POK में Champions Trophy 2025 की यात्रा निकालने पर रोक लगा दी है।

क्या Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में होने वाले Champions Trophy 2025 को लेकर पीसीबी ने तैयारियां तेज कर दी है। कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों को अपग्रेड किया जा रहा है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम चैंपिंयस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी तो हम आपको बता दें कि इस लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं कई रिपोर्टस के मुताबिक BCCI ने पाकिस्तान जाने पर असहमित जताई है, और इसकी जानकारी आईसीसी को दे दी है।

क्या दूसरे देश में होंगे Champions Trophy 2025 के मैच?

मालूम हो कि साल 2023 में भी एशिया कप पाकिस्तान में ही आयोजित किए गए थे। हालांकि कुछ मैच श्रीलंका में भी खेले गए थे। BCCI ने एशिया कप के दौरान Pakistan जाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित कराए गए थे। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एशिया कप के तर्ज पर टीम इंडिया के Champions Trophy 2025 के सभी मैच किसी और देश में होंगे या फिर पूरी चैंपिंयस ट्रॉफी को ही Pakistan से दूसरे देश में स्थानांतरित किया जाएगा।

Latest stories