Home स्पोर्ट्स Ben Stokes Injury Update: CSK को बड़ा झटका, बेन स्टोक्स की रिकवरी...

Ben Stokes Injury Update: CSK को बड़ा झटका, बेन स्टोक्स की रिकवरी पर हेड कोच का बड़ा बयान, बीच सीजन में छोड़ सकते हैं साथ!

Ben Stokes Injury Update: पहले ही मुश्किलों का सामना कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आईपीएल में टीम इस समय तीसरे स्थान पर चल रही है. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. आईपीएल में यह टीम का छठा मैच था. टीम अब तक कुल 4 मैच जीत चुकी है. इसी बीच टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है.

बेन स्टोक्स के एक्शन के लिए फैंस को करना होगा इंतजार

दरअसल, टीम के कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के चलते अभी भी प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम बेन स्टोक्स का है. अब तक बेन स्टोक्स सिर्फ दो ही मैच खेल पाए हैं। वहीं, बेन स्टोक्स की वापसी पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि बेन स्टोक्स एड़ी की चोट के कारण मैदान से बाहर हैं. फैंस को उम्मीद थी की स्टोक्स जल्द वापस लौट आएंगे, लेकिन फैंस को उनका एक्शन देखने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

इंजरी से रिकवरी के लिए मेहनत कर रहे स्टोक्स

टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एड़ी की चोट के चलते स्टोक्स अभी कुछ और मैच नहीं खेल पाएंगे. वह एक हफ्ते के बाद वापसी कर सकते हैं. ऐसे में फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि बेन स्टोक्स अपनी इंजरी से वापसी कर रहे हैं और वह अभी एक सप्ताह मैदान से बाहर रहेंगे। स्टोक्स की इंजरी हमारे लिए एक झटका है, लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। वह जल्द रिकवरी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

बीच सीजन में छोड़ सकते हैं CSK का साथ

बेन स्टोक्स बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ भी सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ इकलौटे टेस्ट के लिए इंग्लैंड को तैयार होना है। ऐसे में वहां उपलब्ध रहने के लिए स्टोक्स बीच सीजन में टीम का साथ छोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Viral Video: Rahul Tewatia को आईपीएल 2020 की एक पारी ने बनाया था स्टार, 5 गेंदों पर जड़े थे पांच छक्के…देखें Video

Exit mobile version