Home स्पोर्ट्स Chetan Chauhan Birthday: कौन हैं चेतन चौहान, बिना शतक लगाए ही बना...

Chetan Chauhan Birthday: कौन हैं चेतन चौहान, बिना शतक लगाए ही बना दिए इतने रन

0
-cricketer-chetan-chauhan
-cricketer-chetan-chauhan

Chetan Chauhan Birthday: भारत क्रिकेट प्रेमियों का देश है। यहां एक से बढ़कर एक क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने पूरे विश्व में अपने नाम का डंका बजाया है। इसी में एक नाम क्रिकेटर चेतन चौहान का है। आपको बता दें कि चेतन ने अपने करियर में कोई भी शतक नहीं लगाया है। हालांकि रनों के लिहाज से वह बाकी बल्लेबाजों के सामने खड़े नजर आते हैं।

अंगरेज़ों को चखाया था मजा

आपको बता दें कि चेतन चौहान ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होने बिना शतक लगाए ही टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ऊपर रन बनाये हैं। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि चेतन दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होनें वर्ष (1969 -1981 )के बीच 2000 रन बनाये हैं। चेतन चौहान ने 1979 में हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए थें । चेतन ने गावस्कर के साथ खेलते हुए उस समय 80 रन बनाये थें । उनके साथ दूसरे छोड़ पर बैटिंग कर रहे गावस्कर ने तब दोहरा शतक ठोका था। गावस्कर ने इस दौरान 221 रन बनाये थें । हालांकि भारतीय टीम इस मैच को जीत पाने में नाकाम रही थी। चेतन का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 97 रन रहा है। इस सूची में शॉन मार्श का नाम सबसे टॉप पर आता है जिन्होंने अपने करियर में बिना कोई शतक लगाए कुल 3154 रन बनाये हैं।

टेस्ट क्रिकेटर की शुरुआत चौके-छक्के के साथ

आपको जानकार आश्चर्य होगा कि चेतन चौहान को अपने शुरूआती मैच में रन बनाने में पूरे 25 मिनट लग गए थें । इसके बाद जब उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल स्कोर किया तो वह एक चौका था। इतिहास में ऐसा करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में चेतन का नाम शुमार है जिन्होंने अपने करियर का आगाज चौके के साथ किया है । उन्होंने अपने करियर में कुल 211 चौके लगाएं हैं। चेतन ने अपने करियर का एकमात्र और आखिरी छक्का भी डेब्यू मैच में ही लगाया था। इसके बाद उनके बल्ले से कोई छक्का नहीं निकला।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version