Home स्पोर्ट्स ‘पूरी टीम को क्रेडिट जाता है’, हार के बाद भी अपनी टीम...

‘पूरी टीम को क्रेडिट जाता है’, हार के बाद भी अपनी टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे है James Anderson, दिया बड़ा बयान

0
James Anderson
James Anderson

James Anderson: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 2 विकेट से शर्मनाक हार मिली। इस जीत के साथ ही कंगारूओं ने सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस हार के बाद इंग्लिश टीम के धुरंधर गेंदबाज जैम्स एंडरसन ने एक बड़ी प्रतिक्रया दी है।

एंडरसन ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का आगाज कर लिया है। वहीं हार के साथ इंग्लिश टीम की खराब शुरूआत हुई। वहीं कंगारूओं से मिली हार के बाद जैम्स एंडरसन अपनी टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल भी निराश नहीं है। उन्होंने इसी का लेकर कहा कि,

 “अगले कुछ दिनों में जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे कि हमने क्या किया, तो हम वास्तव में गर्व महसूस कर रहे है। हमने पहली गेंद से हावी होने की कोशिश की। पूरी टीम को क्रेडिट जाता है, वह हमारे लिए बहुत अच्छे थे।”

ये भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवरों को केन्द्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दी AC की सौगात, जानें कब से मिलेगी सुविधा

James Anderson का मिला-जुला प्रदर्शन रहा

इस मुकाबले में 41 वर्षीय जिमी एंडरसन से हर किसी को काफी ज्यादा उम्मीदें लगी हुई थी। हालांकि, इस मुकाबले में वह अपना 100 फीसदी नहीं दे सके। वह मुकाबले में एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। उन्हें पहली पारी में 1 तो दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: flipkart पर लाखों का SAMSUNG Galaxy S22 Plus फोन कौड़ियों के भाव बिक रहा! 50 फीसदी ऑफर के साथ बहुत कुछ खास

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version