Cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक बड़ा फैसला लिया है। आप को बता दें कि, अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं को लेकर कुछ सख्त कानून कर दिए हैं। जिसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मार्च में होने वाली वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह बड़ा फैसला ऑस्ट्रेलिया सरकार की सहमति से लिया है।
ट्विटर पर दी जानकारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ सीरीज रद्द करने के फैसले की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऑफिसियल ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर और प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद इस बात से सहमत नहीं है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिए बढ़ते खेल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, और देश में महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहतर स्थिति की प्रत्याशा में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ना जारी रखेगा।’
Also Read: GAUTAM GAMBHIR ने MS DHONI को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘वह चाहते थे कि मैं एक शतक बनाऊं’
मार्च में खेली जानी थी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च के महीने में तीन एकदिवसीय मैच UAE में खेले जाने थे। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज खेलने से मना कर दिया है। तो वहीं इस सीरीज पर ICC ODI सुपर लीग के अंक भी थे, लेकिन अब सभी 30 अंक अफगानिस्तान टीम को मिल जाएंगे। तो वहीं इस साल वर्ल्ड कप 2023 भी भारत में खेला जाना है जिसमें ICC ODI सुपर लीग के अंक काफी मायने रखते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।