Home स्पोर्ट्स जब कंगारू टीम ने किया था क्रिकेट खेल को कलंकित, दोनों टीमों...

जब कंगारू टीम ने किया था क्रिकेट खेल को कलंकित, दोनों टीमों के प्रधानमंत्री तक पहुंचा था मामला

0
Cricket Controversy

Cricket Controversy: वैसे तो क्रिकेट खेल को जेंटल मैन का गेम कहा जाता है और इसे कई बार मैदान पर देखने को भी मिलता है। लेकिन कई बार ऐसा भी मैदान पर ऐसा कुछ देखने को मिलता है जिसे देख सभी क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। लेकिन जब भी क्रिकेट में बेईमानी (Cricket Controversy) की बात आती ही तो सबसे पहले दिमाग में ऑस्ट्रेलिया टीम का नाम आता है और आए भी क्यों नहीं कंगारू टीम ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी गलती इस टीम ने ही की थी और पूरे क्रिकेट खेल को कलंकित कर दिया था।

साल 1981 में कंगारू टीम ने की थी शर्मनाक हरकत

1981 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बेंसन एंड हेजेज वनडे सीरीज के बेस्ट ऑफ फाइव का तीसरा फाइनल मैच खेला जा रहा था। इस मैच में अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड टीम को मैच टाई करने के लिए एक छक्के की दरकार थी। लेकिन यह साफ था की न्यूजीलैंड इसे हासिल नहीं कर पाएगा। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने अपने गेंदबाज और छोटे भाई ट्रेवर चैपल को बल्लेबाज ब्रायन मैककेनी अंडरआर्म गेंद फेंकने को कहा। ट्रेवर चैपल ने ऐसा ही किया, कीवी बल्लेबाज मैककेनी को गेंद को एकदम सटीक तरीके से खेलने के लिए मजबूर किया। अंडरआर्म गेंद का मतलब था की कंगारू टीम की जीत। उस समय क्रिकेट के मैदान पर ऐसी गेंद फेंकना जायज था लेकिन यह खेल को भावना का कत्ल करने के समान था।

Also Read: स्टार खिलाड़ी पर से हटा बैन, रेप के आरोप में 5 महीने से बंद था जेल में, IPL से लेकर BBL में गेंदबाजी से मचा चुका है तहलका

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दिया था इस विवाद पर बयान

ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा की गई इस हरकत पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री तक यह विवाद जा पहुंचा था और इस विवाद पर न्यूजीलैंड देश के प्रधानमंत्री रॉबर्ट मुलडून ने कहा था कि, “क्रिकेट के इतिहास में सबसे घृणित घटना जिसे मैं याद कर सकता हूं” यह कहते हुए कि “यह सच्ची कायरता का कार्य था।” जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम फ्रेजर ने कहा था कि, ‘खेल की सभी परंपराओं के विपरीत।’

बाद में इस नियम में हुए बदलाव

ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा फेंकी गई अंडरआर्म गेंद क्रिकेट इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा कंट्रोवर्सी रहा है। 1981 में हुए इस घटना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने इस नियम में बड़ा बदलाव किया और क्रिकेट खेल से इस नियम को हटा दिया। लेकिन जैसे-जैसे समय बिता ऑस्ट्रेलिया टीम का पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को एहसास हुआ की उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के साथ जो भी किया वह पूरी तरह से गलत किया था।

Also Read: ‘माही मार रहा है’ से गुंज उठेगा चेन्नई का मैदान, IPL से पहले MS DHONI ने की जमकर नेट में प्रैक्टिस, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version