Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket Records: आश्चर्यजनक! T20 मैच हुआ 2 गेंदों में खत्म, Spain ने...

Cricket Records: आश्चर्यजनक! T20 मैच हुआ 2 गेंदों में खत्म, Spain ने हासिल की 10 विकेट से अजब गजब जीत

Date:

Related stories

Cricket Records: क्रिकेट खेल जब भी खेला जाता है तो सभी दर्शकों को हमेशा एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद रहती है। लेकिन हर बार ऐसा हो यह संभव नहीं है। वहीं, हमें क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे भी रिकार्ड्स (Cricket Records) देखने को मिलते हैं जिसे देखकर और सुनकर भी यकीन नहीं होता है। लेकिन 26 फरवरी को हमें कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे शायद ही क्रिकेट के इतिहास में देखने को मिली है। हम बात कर रहें हैं Spain और  Isle of Man के बीच खेले गए टी20 मैच की जिसमें Spain ने 10 विकेट से जीत हासिल की और एक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड देखने को मिला।

10 रनों पर सिमटी टीम

Spain और Isle of Man के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी Isle of Man की टीम ने 8.4 ओवर बल्लेबाजी तो की लेकिन मात्र 10 रनों पर ही टीम सिमट गई। Isle of Man की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाजी दो डिजिट अंक तक नहीं पहुंच पाया और टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा रन  Joseph Burrows ने बनाए और उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, Spain टीम की तरफ से दो गेंदबाजों ने Isle टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। Spain टीम की तरफ से मोहम्मद कामरान और अतीफ महमूद दोनों ने 4-4 विकेट चटकाए।

Also Read: PSL 2023: TOM CURRAN के आगे FAKHAR ZAMAN हुए फ्लॉप, तूफानी गेंद ने 2 टुकड़ों में तोड़ दिया स्टंप, देखें VIDEO

2 गेंदों में स्पेन ने जीता मैच

Isle of Man द्व्रारा दिए गए 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पेन की टीम ने मात्र डॉ गेंदों में ही मैच जीत लिया। दरअसल, स्पेन टीम के सलामी बल्लेबाज ने पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर 2 छक्के जड़ स्पेन टीम की एक रिकॉर्ड जीत दर्ज करा दिया। आप को बता दें कि, Isle of Man टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। Isle of Man पहली टीम बन गई है जिसके नाम एक टी20 मैच में एक पारी में 10 रन बनाए हो।

Also Read: PSL 2023: रन के लिए भागते वक्त Babar Azam के सामने आए Hasan Ali, गुस्से से लाल बाबर ने दिखाया बैट, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories