Cricket: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियन टीम ने बढ़त बनायी हुई है। एशेज सीरीज में काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली है। अब ऐसे में आपको एक ऐसी ही क्रिकेट स्टोरी के बारे में बताएंगे जहां एक मैच के दौरान बॉलर ने स्टंप में लात मारकर इसे उड़ा दिया। कहानी इस हद तक पहुंच गयी कि अवार्ड सेरेमनी के दौरान कोई भी खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं रहा ।
वेस्टइंडीज-न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मैच रहा इतिहास का सबसे विवादित मुकाबला
इतिहास में आजतक कई ऐसे विवादित मुकाबले देखे जा चुके हैं जहां प्लेयर्स के बीच आपस में काफी नोकझोंक हुई है। हाल में ही एशेज सीरीज के दौरान बेरेस्टो का रन आउट होना भी एक बहुत बड़ा विवाद रहा था लेकिन आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि क्रिकेट में वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के बीच एक ऐसा मैच हुआ था जहां विवाद इस कदर गहरा गया था कि वेस्टइंडीज की पूरी टीम सीरीज को बीच में ही छोड़कर घर लौटना चाहती थी।
बॉलर ने लात मारकर उड़ा दिए थें स्टंप
साल 1980 में खेले गए वेस्टइंडीज -न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान यह वाक्या देखने को मिला था। 13 फरवरी 1980 को खेले गए वेस्टइंडीज न्यूज़ीलैंड मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था। न्यूज़ीलैंड को मैच जीतने के लिए 104 रनों की दरकार थी। इस मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी इतनी आक्रामक थी कि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज भी गेंद को खेलने से डर रहे थें। इसी मैच के दौरान एक वाक्या देखने को मिला जब नूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज जॉन पार्कर और वेस्टइंडीज के गेंदबाज माइकल होल्डिंग आमने-सामने थें। मशीन की रफ़्तार से दौर रहे माइकल होल्डिंग की गेंद पर पार्कर ने जैसे ही शॉट खेला ,गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के हाथों में समा जाती है। आपको बता दें कि माइकल होल्डिंग को पूरा भरोसा था कि इस गेंद पर बल्लेबाज आउट हो चुका है। यहां तक की बल्लेबाज ने अपने ग्लव्स तक उतार दिए थें और पवेलियन की तरफ जाने के लिए मुड़ गए थें। इसके बाद जो हुआ वह क्रिकेट इतिहास की एक विवादित कहानी बन गयी। अंपायर ने जैसे ही बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया, माइकल होल्डिंग को काफी तेज गुस्सा आया और उन्होंने फॉलोथ्रू में जाकर स्टंप में लात मार दिया।
अवार्ड सेरेमनी में प्लेयर्स का बॉयकॉट
आपको बता दें कि आलम यह रहा कि अवार्ड सेरेमनी के दौरान दोनों ही तरफ से तनातनी का माहौल देखने को मिला और न्यूज़ीलैंड तथा वेस्टइंडीज के प्लेयर्स ने अवार्ड का पूरी तेह से बॉयकॉट कर दिया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीम के प्लेयर्स ने अवार्ड लेने से मना कर दिया हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।