Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral Video: सुरेश रैना ने की शानदार फील्डिंग देख सब हुए...

Cricket Viral Video: सुरेश रैना ने की शानदार फील्डिंग देख सब हुए हैरान, गजब का थ्रो मारकर बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता

Date:

Related stories

Cricket Viral Video: जब Suresh Raina ने की थी अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई, जड़ा था T-20 इंटरनेशनल का पहला शतक

Cricket Viral Video: भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली है। लेकिन सुरेश रैना की एक पारी उनके सभी क्रिकेट फैंस को याद है। सुरेश रैना टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

Cricket Viral Video: US Masters T10 League में कई पूर्व खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक कई दिज्जैज खिलाड़ियों ने अपने पुराने अंदाज में खेलकर सबको हैरान कर दिया है। इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने अपनी कमाली की फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया है। उनकी यह फील्डिंग देख सब हैरान हैं।

सुरेश रैना ने पुराने दिनों की दिलाई याद

भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना इस समय US Masters T10 League में खेल रहे हैं। इस बीच कैलिर्फोर्निया नाइट्स के कप्तान सुरेश रैना ने अपनी शानदार फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने कैलिर्फोर्निया और टेक्सस चार्जेर्स के बीच हुए मुकाबले में रैना ने विकेटों पर शानदार तो मारा जिसके चलते चार्जेर्स के बल्लेबाज एडवर्ड्स को आधे विकेट से ही पवेलियन जाना पड़ा। रैना की यह मुस्तैदी देख लोगों को पुराने दिनों की याद आ रही है।

मैच में कालिस और मिलिंद कुमार ने खेली थी शानदार पारियां

कैलिफोर्निया नाइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। वहीं जैक कालिस के साथ ओपनिंग करने आए ऐरन फिंच बिना खाता खोले दूसरी गेंद पर आउट आउट हो गए। नंबर-3 पर आए मिलिंद कुमार ने जैक कालिस का भरपूर साथ दिया। मिलिंद ने 271.43 के स्ट्राइक से खेलते हुए 28 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली। कालिस-मिलिंद की शानदार पारियों की बदौलत कैलिफोर्निया नाइट्स ने 10 ओवर में 158 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में टेक्सस चार्जर्स ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन ही बना सकी। नाइट्स ने 48 रनों से इस मैच में जीत हासिल की।

इस मैच में सुरेश रैना की बल्लेबाजी नहीं आई पर उन्होंने फील्ड पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनके रन आउट के कारण टेक्सस चार्जेर्स के बल्लेबाज फिडेल एडवर्ड्स को वापस पवेलियन जाना पड़ा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories