Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral Video: Ganguly ने इस वजह से उतारी थी लॉर्डस के...

Cricket Viral Video: Ganguly ने इस वजह से उतारी थी लॉर्डस के मैदान में अपनी टी-शर्ट, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

Date:

Related stories

Cricket Viral Video: भारत और इग्लैंड के बीच 2002 में नेटव्सेट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सौरव गांगुली के हाथ में थी। वह उस समय के सबसे सफल कप्तानो में से एक माने जाते है। उन्होंने ही देश के बाहर जाकर भारत को जीतना सिखाया था। लेकिन, शांत स्वभाव के लिए माने जाने वाले दादा की लड़ाई कभी एंड्रू फ्लिंटॉफ से हुई थी। उनकी लड़ाई इस हद तक बढ़ गई थी कि तेज गेंदबाज ने अपनी टी शर्ट उतार कर उन्हें चिढ़ाना भी शुरू कर दिया था। इस लड़ाई के चर्चे खेल जगत में सबसे ज्यादा बार किए गए है। तो चलिए जानते है इस लेख के जरिए।

सौरव गांगूली ने उतारी टी शर्ट

दरअसल, सोशल मीडिया परसौरव गांगूली की लड़ाई का एक वीडियोे वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनकी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंड्रू फ्लिंटॉफ से हुई थी। जिसमें सबसे पहले तेज गेंदबाज ने उन्हें उन्हें जीत के बाद अपनी घटिया हरकत से उकसा कर क्रिकेट के जेंटलमैन गेम को शर्मसार किया था। वहीं इसके बाद अगले मुकाबले में दादा ने उन्हीं के अंदाजा में जीत के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया जिसे पूरी दुनिया आज भी याद करती है। जीतके बाद दादा लॉर्डसे मैदान पर टी-शर्ट को उतार कर हवा में लहराते हुए जश्न मनाते हुए कैमरे में कैद हुए थे। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़े: क्रिकेट के इतिहास की 10 सबसे बड़ी लड़ाइयां, जिसने खेल को अपनी घटिया हरकतों से किया शर्मसार

भारत ने जीता 2 विकेट से मुकाबला

दरअसल, इग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामना वनडे मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरो में 335 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जिसका पीछ करते हुए टीम इंडिय की टीम शुरूआत ठीक-ठाक ही हुई थी। लेकिन, मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह टीम की जीत में संकटमोचन बन कर उभरे दोनों ने ही अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीत हासिल की थी।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories