Cricket Viral Video: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इस लीग में विश्व भर के बड़े-बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करते है और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारतीय फैंस का मनोरंजन करते है। वहीं फिल्डिंग के मामले में टीम की जीत में अहम किरदार निभाते है। लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल के इतिहास का सबसे खतरनाक कैच पकड़ा था। यह बात बहुत कम लोग ही जानते है। इस बात का अंदाजा आप इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
लियाम लिविंगस्टोन ने लपका था क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कैच
आईपीेएल खत्म होने के बाद भी फैंस के भीतर क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फैंस इस सीजन में एक अलग ही प्रकार से क्रिकेट के इस त्यौहार का मजा लेते हुए नजर आए थे। वहीं इस साल बेशक राशिद खान को क्रिकेट का सबसे शानदार कैच पकड़ने का अवॉर्ड मिला हो। लेकिन, लियाम लिविंगस्टोन ने क्रिकेट के इतिहास का सबसे खतरनाक कैच लपका था। दरअसल, केकेआर बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान नितीश राणा काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे थे। वहीं, वह 38 के स्कोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं उन्होंने एक गेंद को छक्के में भेजने की ठानी।
फैंस भी रह गए हक्के-बक्के
लेकिन, गेंद आसमान में काफी ऊंची और गेंद को लपकने के लिए लियाम ने 40 मीटर की लंबी दौड़ लगाई और गेंद को डाइव मारकर पकड़ा। यह कैच वाकई में काफी ज्यादा दर्शनीय था। फैंस भी उनके इस हैरतअंगेज कैच को देख कर हक्के- बक्के रह गए थे। वहीं मैदान में बल्लेबाजी कर रहे राणा को तो यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने इस मुश्किल कैच को आखिर इतनी शानदार तरीके से कैसे पकड़ लिया। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।