Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के इस अंपायर से हुई थी MS Dhoni...

Cricket Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के इस अंपायर से हुई थी MS Dhoni की भयंकर लड़ाई, माही के साथ की थी ये बेईमानी

Date:

Related stories

Diwali 2024: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant और MS Dhoni तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने दिवाली को कैसे बनाया यादगार?

Diwali 2024: 31 अक्टूबर यानी बीते कल दिवाली पर्व बेहद धूम-धाम के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़-चढ़कर दिवाली (Diwali 2024) उत्सव में हिस्सा लिया।

Cricket Viral Video: कप्तान एमएस धोनी अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते है। उन्हें मैदान पर बहुत ही कम बार गुस्से में या गलत तरीके से बात करते हुए देखा गया है। उन्होंने अपने कूल माइंड से दुनिया भर के खेल प्रमियोे के दिल में राज किया है। लेकिन, एक मूवमेंट ऐसा भी है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। उनको पहली बार क्रिकेट के मैदान पर साल 2014 में गरम होते हुए देखा गया था। जब उनकी भयंकर लड़ाई ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज अंपायर साइमन टफ्फल से हुई थी। इसकेबाद बीच बचाव करने के लिए दूसरे ऑनफील्ड अंपायर को आना पड़ा था। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

एमएस धोनी की हुई थी अंपायर से भयंकर लड़ाई

यह वायरल वीडियो साल 2014 का है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एदवसीय सीरीज खेल रही थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत की तरफ अग्रसर हो रही थी। तभी ऑस्ट्रेलिया के माहन अंपायर साइमन टफ्फल ने धोनी के साथ बेईमानी की। दरअसल, माइक हसी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी हसी क्रीज से थोड़ा आगे निकल गए थे। इसी बीच धोनी ने उन्हें स्टम्प कर दिया। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर इस बात से निश्चिंत नहीं थे कि गेंद से पहले उनका पैर क्रीज में आ सके है या नहीं तो निर्णय को तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया।

यह भी पढ़े: IPL Viral Video: पहले लगाई शेर की तरह दहाड, फिर Sangakkara ने कूद कर किया जीत का सेलेब्रेशन, जमकर कटा ड्रैसिंग रूम में बवाल

आउट होने के बाद भी आउट नहीं हुए माइक हंसी

तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, आउट देने के बाद भी दोनों अंपायर माइक हंसी को नॉट आउट देने के लिए पवेलियन जा रहे हंसी को खुद जाकर बुलाया और उन्हें दोबारा से बल्लेबाजी भी करवाई। जिसे देख माही भड़क गए और अंपायर की जमकर खबर ली। लड़ाई इतनी बढ़ गई थी। दूसरे अंपायर को बीच बचाव के लिए मैदान पर आना पड़ा था। वहीं अंपायर के इस फैसले से सभी टीम इंडिया के खलाड़ी उनसे खासा निराश भी नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही पुराना वीडियो को देख कर लगा सकते है। वहीं इस कॉमनवेल्थ सीरीज में भारत ने जीत का परचम लहराया था।

यह भी पढ़े: IPL Viral Video: Harpreet ने लपका अविश्वसनीय कैच, तो पवेलियन लौटते हुए Padikkal ने दी हेलमेट सिर पर मार कर गंदी-गंदी गालियां

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories