Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral Video: MS Dhoni के नन्हें फैन ने की हैलीकॉप्टर शॉट्स...

Cricket Viral Video: MS Dhoni के नन्हें फैन ने की हैलीकॉप्टर शॉट्स की बरसात, देख बिग-बी भी हुए भौचक्के

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

Cricket Viral Video: क्रिकेट को भारत में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। इस खेल की हर कोई क्रिकेट लवर पूजा करना पसंद करता है। क्रिकेट उस हद तक ले जाने का नाम है जिसकी किसी ने कभी भी कल्पना नहीं की होगी। खेल जगत में एक से एक धुंरधर खिलाड़ी ऐसे आए है। जिन्होंने अपने खेल से ही नहीं बल्कि अपने स्वभाव से क्रिकेट पर राज किया। जिनकी पूरी दुनिया दीवानी मानी जाती है। इस खेल का बड़े से लेकर छोटा बच्चा भी इसका मुरीद है। कुछ इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडिया में नन्हां सा बच्चा सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और एमएस धोनी के हैलीकॉप्टर शॉट को खेलते हुए नजर आ रहा है। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़े: Cricket Viral Video: Warne की Samuels के साथ मैच में हुई थी भयंकर लड़ाई, खिलाड़ी को खून से लथपथ होकर लौटना पड़ा वापस

नन्हें बच्चे ने खेले अतरंगी शॉट

सोशल मी़डिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा इतने कमाल के शॉट खेल रहा है कि खुद सूर्या और एबी डिविलियर्स उन्हें देखे तो चौक उठे। इस बच्चे ने वायरल वीडियो में इतने अतरंगी शॉट खेले जो भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी और सूर्या खेला करते है। उस बच्चे का एक-एक शॉट अनुभव और टेलैंट की ओर इशारा कर रहा है। इस बच्चे की ज्यादा से ज्यादा 5 वर्ष की मानी जा रही है। इतनी सी उम्र में इस बच्चे ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लग सका है कि यह वायरल वीडियो भारत का ये किसी पडो़सी मुल्क का है। लेकिन, इस बच्चे के उज्जवल भविष्य की हर कोई गवाई दे रहा है और फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर बच्चे के ऊपर अपना प्यार लुटा रहे है।

बड़े-बड़े दिग्गज से हुई बच्चे की तुलना

इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जो कि इस वीडियो को शेयर करने वाला कोई और नहीं बल्किं बॉलीवुड के बिग-ंबी अमिताभ बच्चन है। उन्होंने अपने अधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें इस नन्हें से बच्चे को फैंस का भरपुर प्यार और दुलार मिल रहा है। अब तक इस वीडियो को 71 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स और कर चुके है। इस नन्हें खिलाड़ी की तुलना विश्व के सबसे अतरंगी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से होने लगी है और फैंस दुआ कर रहे है कि इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर सुखद और काफी शानदार रहे। फैंस का मानना है कि यह अभी से इतने गजब के शॉट खेल रहा है तो आगे जागे खेल जगत में तूफान उठा कर रख देगा।

यह भी देखे: Cricket Viral Video: भुवनेश्वर कुमार ने जब तूफानी अंदाज से 6 विकेट लेते हुए अंग्रेजों को चटाई धूल, देखें वीडियो

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories