Cricket Viral Video: क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं हुए हैं, जिसने पूरे क्रिकेट जगह और क्रिकेट फैंस को मायूस कर दिया है। ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में घटी थी। जब ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद विश्व क्रिकेट में सन्नाट पसर गया था।
फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से हुई मौत
24 नंवबर 2014 को फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया में एक घरेलू मैच खेल रहे थे, इसी दौरान एक बाउंसर गेंद फिलिप ह्यूज की गर्दन पर जा लगी और वह पिच पर ही बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। गेंद इतनी तेज लगी थी कि फिलिप ह्यूज गंभीर रूप से चोटिल हो गए और तीन दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते रहे और तीन दिनों बाद उनकी मौत हो गई।
सीन एबॉट ने फिलिप ह्यूज को फेंकी थी बाउंसर
फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम न्यूज साउथ वेल्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट ने फिलिप ह्यूज को बाउंसर गेंद की, जिसे फिलिप ह्यूज ने खेलने को कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के कोने पर लगकर तेजी के फिलिप ह्यूज के सिर के पीछे हेल्मेट के नीचे गर्दन के हिस्से पर लगी और फिलिप ह्यूज बेसुध होकर पिच पर ही गिर गए। जिसके बाद मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी दौड़कर मैदान पर फिलिप ह्यूज के पास आए,लेकिन फिलिप ह्यूज बेसुध पड़े थे। जिसके बाद फिलिप ह्यूज के स्ट्रेचर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। देखें वीडियो
जन्मदिन से तीन दिन पहले हुई मौत
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण फिलिप ह्यूज की तीन दिनों पर अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना की वीडियो आज हो लोगों को क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को डरा देता है। बता दें कि फिलिप ह्यूज 24 नवंबर गंभीर से से चोटिल हुए और तीन दिनों बाद 27 नवंबर 2014 को उनकी मौत हो गई। लेकिन इसके तीन दिन बाद ही फिलिप ह्यूज का जन्मदिन था।