Cricket Viral Video: भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली है। लेकिन सुरेश रैना की एक पारी उनके सभी क्रिकेट फैंस को याद है। सुरेश रैना टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया। सुरेश रैना के इस शतक का वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।
सुरेश रैना ने लगाया आतिशी शतक
सुरेश रैना ने साल 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अतिशी बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक लगाया था। सुरेश रैना इने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर शानदार 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान सुरेश रैना ने 9 चौके और पांच लंबे छक्के लगाए थे। यानी 66 रन सुरेश रैना ने सिर्फ ब्राउंड्री के जरिए ही बनाए। सुरेश ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। जिन्होंने शतक लगाया। सुरेश रैना की बल्लेबाजी की वीडियो।
रैना का टी-20 करियर रहा शानदार
सुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनका इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है। सुरेश रैना ने भारत के लिए 78 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। सुरेश ने 78 टी-20 मैचों में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए हैं। इस दौरान सुरेश रैना ने पांच अर्धसशतक और पांच अर्धशतकीय पारी खेली है। सुरेश रैना का टी-20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 101 रन है। बता दें सुरेश रैना भारत के पहले इकलौत बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने भारत के लिए तीन क्रिकेट फॉर्मेट में शतक लगाया। यही नहीं सुरेश रैना ने 78 टी-20 मुकाबलों में 13 विकेट भी चटकाए हैं। रैना का सर्वश्रेष्ठ गेंजबाजी प्रदर्शन 6 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट करना रहा है।