Cricket Viral Video: टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में अबतक कई ऐसी परियां खेली है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के शुरुआती दिनों में भी कई ऐसी परियां खेली है जिसे देख आपको यकीन नहीं होगा। कोहली ने एक ऐसी ही पारी साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए कॉमनवेल्थ सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। इस पारी ने श्रीलंका टीम के होश उड़ा दिए थे। वहीं, कोहली द्वारा खेली गई इस पारी का वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Cricket Viral Video) होते रहते हैं।
कोहली ने खेली थी 133 रनों की नाबाद पारी
बात है साल 2012 कि जब कॉमनवेल्थ सीरीज में होबार्ट के मैदान पर विराट कोहली ने अपना युवा करियर में ही श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाजों धुनाई की थी। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 86 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। कोहली ने इस पारी में 154.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। जबकि कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की भी इस मुकाबले में जमकर धुनाई की थी।
Also Read: ICC ODI Ranking: Virat Kohli ने मारी ODI रैंकिंग में उछाल, इस साल जड़ चुके हैं 2 शतक
यहां देखें Cricket Viral Video:
भारत ने जीता था शानदार मैच
साल 2012 में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवर में 320 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। लंका टीम की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने 160 और कुमार संगकारा ने 105 रनों की पारी खेली थी। भारत को इस मैच में 321 रनों के टारगेट को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए 40 ओवर में जीत हासिल करनी थी। लेकिन कोहली की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने 321 रनों का टारगेट मात्र 36.4 ओवर में पा लिया था। इस तूफानी पारी के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था।