Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral Video: जब मैंदान पर हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, कोच...

Cricket Viral Video: जब मैंदान पर हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, कोच आशीष नेहरा के साथ बदसलूकी का वीडियो हुआ वायरल

Date:

Related stories

Cricket Viral Video: आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खिताब पर पांचवी बार कब्जा जमाया था। हालांकि, फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने 234 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन, इस मुकाबले में बारिश होने की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे चेन्नई ने हासिल कर लिया था। इसी बीच पंजाब बनाम गुजरात के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या की आशीष नेहरा के साथ भयंकर लड़ाई हुई थी। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

हार्दिक पांड्या की हुई आशीष नेहरा से लड़ाई

हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान है। वहीं आशीष नेहरा इस टीम के मुख्य कोच है। इन दोनों के बीच मैदान पर अच्छा तालमेल देखा जाता है। नेहरा मैदान पर पांड्या को अक्सर गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर सलाह देते रहते है। लेकिन, पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के एक मैच के दौरान इन दोनों की एक भयंकर लड़ाई हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच शब्दों की अदला-बदली करते हुए भी मैदान पर देखा गया था। वहीं आशीष भी काफी गरम अंदाज में कैमरे में कैद हुए थे। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

यह भी पढ़ें : Double Chin Reduce: अगर आप भी हैं अपने डबल चिन से परेशान , तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा रिजल्ट

गुजरात को फाइनल में मिली शिकस्त

गुजरात टाइटंस की टीम ने इस पूरे आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। यह टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी रही थी। वहीं सीएसके की टीम भी कमाल की लय में थी। पहले क्वालीपायर मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को मात दी थी। वहीं इसके बाद दूसरे क्वालीफायर मुकाबला गुजरात बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। जिसमें मुंबई को हराकर गुजरात ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। जहां उनका सामना एक बार फिर से धोनी की टीम से हुआ। इस मुकाबले में माही ने हार्दिक को मात देकर कप पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें : नए संसद भवन के वीडियो में Shahrukh Khan ने अपनी दमदार आवाज में कही ये बात, PM Modi ने इस तरह दिया जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories