Home स्पोर्ट्स Cricket Viral Videos: इंग्लैंड के गेंदबाज ने रफ्तार का बनाया मजाक, धारदार...

Cricket Viral Videos: इंग्लैंड के गेंदबाज ने रफ्तार का बनाया मजाक, धारदार गेंद से हेल्स को किया चारों खाने चित्त, गिल्लियां 5 मीटर दूर जाकर गिरीं

0
इंग्लैंड के गेंदबाज ने रफ्तार का बनाया मजाक, धारदार गेंद से हेल्स को किया चारों खाने चित्त
alex hales

Cricket Viral Videos: इंग्लैंंड में इन दिनों घरेलू लीग खेली जा रही है। टी20 ब्लास्ट में दुनिया भर के सभी खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते है। जिनमें से कुछ अपने शानदरा प्रदर्शन से निखर जाते है तो कुछ बिखर जाते है। इस लीग की खास बात यह है कि छोटे से लेकर बड़े कद के दिग्गज खिलाड़ी जी जान से खेलते है। ऐसा ही एक खिलाड़ी और तेज गेंदबाज लुक वुड है। जिनकी रफ्तार के चर्चे विश्व भर में मशहूर होने लगे है। उन्होंने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को चारो खाने चित्त कर दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: New Parliament Building Inauguration: नया संसद भवन हुआ राष्ट्र को समर्पित, दोपहर 12 बजे दूसरा चरण, शामिल होंगी देश विदेश की ये हस्तियां

लुक वुड ने फेंकी इस सदी की सबसे शानदार गेंद

बीते शनिवार को टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर बनाम नॉटिंगमशायर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लुक वुड ने विपक्षी टीम के खतरनाक खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को धरती के बल औदे मुंह धूल चटा दी। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में हेल्स लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे थे। इस दौरान गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज लुक वुड के हाथ में थी। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर हेल्स को क्लीन बोल्ड़ कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वुड की यह इतनी घातक थी गिल्लियां काफी दूर जाकर गिरी। यह इस सदी की सबसे शानदार गेंद में से एक मानी जा रही है। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

लंकाशायर ने 22 रनों से जीता मुकाबला

लंकाशायर के कप्तान लियाम लिंविंगस्टोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंगमशायर की पूरी टीम महज 186 रन ही बना सकी। लंकाशायर ने इस मुकाबले को 22 रनो से जीता। इस मैच 85 रनों की पारी खेलने के लिए डारिल मिचेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं इसके अलावा लुक वुड ने इस मुकाबले में 4 ओवर में गेंदबाजी की और 29 रन देकर 2 खिलाडियों को आउट कर पवेलियन के बाहर भेजा।

ये भी पढ़ें: यूनिक डिजाइन वाले Equator 0.75 टन के पोर्टेबल Inverter AC को खरीदने का शानदार मौका, मिल रही 41 फीसदी की छूट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version