Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सCricket World Cup Qualifier 2023: विश्व कप क्वालीफाई करने को लेकर कुंडी...

Cricket World Cup Qualifier 2023: विश्व कप क्वालीफाई करने को लेकर कुंडी खटखटा रही ये टीमें , क्वालीफायर में किसे मिल सकती है जगह

Date:

Related stories

‘धर्म की राजनीति करना..!’ Canada में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा कर CM Bhagwant Mann ने कही बड़ी बात; जानें डिटेल

Canada Temple Violence: कनाडा के ब्रैम्पटन (Brampton) शहर में हिंदू सभा मंदिर परिसर में पहुंचे हिंदुओं पर बीते दिन हमला हुा था। इसको लेकर खूब सुर्खियां बनीं। लोगों ने हमलावरों के हिंसक कृत्य की खूब आलोचना भी की।

Cricket World Cup Qualifier 2023: जिम्बाम्बे में इन दिनों विश्व कप क्वालीफायर के मैच चल रहे हैं। ऐसे में सभी टीमों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल रही है। श्रीलंका की टीम ने पहले ही विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब ऐसे में एक मात्र स्थान शेष रह गया है। देखना होगा कि कौन-सी टीम इस आखिरी बचे स्थान पर अपना कब्जा जमा पाने में कामयाब हो पाती है।

स्कॉटलैंड -नीदरलैंड के मैच में होगा फैसला


दरअसल स्कॉटलैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। टीम ने बड़ी बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार बनाया है। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड की टीम ने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके अलावे उसने मेजबान जिम्बाम्बे की टीम को भी हराकर पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

ये भी पढ़ें:Mission Impossible 7: दौड़ती ट्रेन पर धमाकेदार एक्शन के वीडियो का है ये राज, जानें टॉम क्रूज की टीम ने कैसे किया कमाल

स्कॉटलैंड -नीदरलैंड अब तक 11 बार आमने-सामने


नीदरलैंड और स्कॉटलैंड अबतक कुल 11 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमे स्कॉटिश टीम ने 7 तो वही नीदरलैंड की टीम को 3 जीत नसीब हुई है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच अंतिम मुकाबला मई 2021 में हुआ था जहां दोनों के बीच हुआ वनडे मैच 1-1 से ड्रा रहा था।

ये भी पढ़ें:Rinku Singh: रिंकू सिंह को T-20 में जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस ,BCCI का विरोध करते हुए करने लगे न्याय की मांग

पन्नो पर मजबूत स्कॉटिश टीम


अगर आज होने वाले मैच की बात करे तो निश्चित रूप से स्कॉटलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है। अगर नीदरलैंड ,स्कॉटलैंड को आज हराने में कामयाब हो जाती है तो उसके कुल 6 अंक हो जायेगे तो वही अगर स्कॉटलैंड, नीदरलैंड को आज के मैच में हरा देती है तो उनका वर्ल्ड कप में स्थान पक्का हो जायेगा। स्कॉटलैंड के फिलहाल 8 अंक हैं। इस बार का विश्व कप भारत में अक्टूबर-नवम्बर के महीने में खेला जायेगा। स्कॉटलैंड अब तक तीन बार जबकि नीदरलैंड चार बार वनडे वर्ल्ड कप में भाग ले चुकी है है। स्कॉटिश टीम ने 1999,2007 और 2015 में भाग लिया था जबकि नीदरलैंड की टीम 1996,2003,2007 और 2011 में भाग ले चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories