CSK VS LSG IPL 2023: आईपीएल 2023 का 6वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जांयट्स को 12 रनों से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 217 रन बनाए और लखनऊ को मैच जीतने के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन लखनऊ की टीम 20 ओवरों में सिर्फ रन ही बना पाई।
सीएसके के सलामी बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेव्हन कॉनवे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर 57 रनों की आक्रामक पारी खेली, वहीं डेव्हन कॉनवे ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम में शिवम दुबे और अंबाती रायडु ने 27-27 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक दो छक्के लगाकर मैच को शानदार तरीके से फिनिश किया और लखनऊ सुपर जायंट्क को मैच जीतने के लिए 20 ओवरों में 218 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड रहे। मार्क वुड ने चार ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट लिए।
सीएसके ने लखनऊ को दिया 218 रनों का विशाल लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स के 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही है। केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। लेकिन कप्तान केएल राहुल सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद काइल मेयर्स भी 22 गेंदों पर 53 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने पारी को संभालने की कोशिश की।
लखनऊ का मध्यक्रम रहा फ्लॉप
मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन आउट हो गए। स्टोइनिस 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पूरन 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। काइल मेयर्स, पूरन और स्टोइनिस के अलावा टीम कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। चेन्नई सुपर किंग्स के 218 रनों के जवाब में लखनऊ 20 ओवर में सिर्फ रन बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोईन अली रहे। मोईन अली 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए।