CSK vs LSG IPL 2023 : इंडियंन प्रीमियर लीग 2022 के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आईपीएल 2023 में 4 मई को खेला जाने वाले मुकाबले में बदलाव किया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मैच को एक पीछे कर दिया गया है। पहले दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 मई को लखनऊ में होना था। लेकिन अब इसमें चुनाव के चलते बदलाव किया गया है।
निकाय चुनाव के चलते बदला शेड्यूल
दरअसल, लखनऊ में 4 मई को निकाय चुनाव होने हैं। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को एक दिन पीछे खिसका दिया गया है। 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाना वाला मैच डबल हेडर मैच था, जो अब 3 मई को डबल हेडर के रूप में खेला जाएगा। आईपीएल के पहले शेड्यूल के अनुसार भी 4 मई को यह मैच 3:30 बजे ही खेला जाना था और दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना था, लेकिन शेड्यूल में बदलाव के बाद 3 मई को पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा और उसी दिन दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
Also Read: IPL 2023: हार के बाद Virat Kohli ने MS Dhoni के साथ शेयर की इमोशनल तस्वीर, लिखी ये बात
लखनऊ को मिलेगा सिर्फ एक दिन का समय
बता दें कि मैच शेड्यूल में बदलाव होने के बाद लखनऊ के पास सिर्फ एक दिन का गैप होगा, क्योंकि लखनऊ को 1 मई को रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के साथ मुकाबला खेलना है। यह लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। जिसके बाद फिर 3 मई को लखनऊ को चेन्नई के साथ भिड़ना होगा।
चुनाव के चलते पहले भी टलते रहे हैं आईपीएल मैच
गौर हो कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर चुनाव होते रहे है, जिसके चलते आईपीएल मैच को टला गया है या वहां से कहीं और शिफ्ट किया गया है। आईपीएल 2009 आम चुनाव के चलते दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराया गया था। जिसके बाद फिर आईपीएल 2014 में लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। वहीं साल 2019 में आम चुनाव होने के चलते आईपीएल के सभी मैच भारत में हुए थे।
Also Read: IPL 2023: हार के बाद Virat Kohli ने MS Dhoni के साथ शेयर की इमोशनल तस्वीर, लिखी ये बात