CSK VS RCB IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन का आज 24वां मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई। चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रनों से हरा दिया।
.@ChennaiIPL come out on top in the mid-table clash as they beat #RCB by 8 runs in highly entertaining and run-filled #TATAIPL match. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/QZwZlNk1Tt#RCBvCSK pic.twitter.com/jlEz6KmM0V
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर कार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK VS RCB IPL 2023) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 226 रन बनाए। चेन्नई की ओर से Devon Conway ने सर्वाधिक रन बनाए। Conway ने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 83 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े। शिवम दुबे ने भी आज शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रन जड़े। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। रहाणे ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। अंबाती रायडू ने 6 गेंदों में 14 रन, मोईन अली ने 9 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 19 रन और रविंद्र जडेजा ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए।
Derby Night Done Right!✅#RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/pGerjSyh5B
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2023
इन्होंने झटके विकेट
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से Vijaykumar Vyshak ने सबसे अधिक रन खर्च किए। विजय कुमार ने 4 ओवर में 62 रन देकर 1 विकेट झटके। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज, पर्नेल, मैक्सवेल, हर्षल पटेल और हसरंगा ने 1-1 विकेट झटके।
Keeps his eyes 👀 on the ball
Times his jump to perfection ✅
Flicks the ball back before crossing the boundary line 👌Simply outstanding from @ajinkyarahane88 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/QZwZlNk1Tt #TATAIPL | #RCBvCSK
Watch 🔽 pic.twitter.com/n2bT0lv0Ed
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
पढ़ें- Mitchell Santner की पत्नी Caitlin Dodunski का नहीं है कोई जवाब, ये कपल नहीं है किसी से कम!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर कार्ड
226 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को शुरुआती ओवर में ही दो बड़े झटके मिले। मैच शुरू होते ही आकाश सिंह ने पहले ही ओवर के चौथी गेंद पर विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विराट कोहली 4 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने Lomror को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराकर 0 रन पर पवेलियन भेज दिया।
प्लेसिस और मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी
इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कमान संभाली और शानदार पारी खेली। प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 62 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी आज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन बैंगलोर को जीत नहीं दिला पाए। मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, शहबाज अहमद 12 रन, दिनेश कार्तिक 28 रन, सुयश ने 19 रनों की पारी खेली।
.@Gmaxi_32 came out all guns blazing in the chase and even as #RCB lost the match, he was the top performer from the second innings of the #RCBvCSK clash 👍 👍 #TATAIPL | @RCBTweets
Here's his batting summary 🔽 pic.twitter.com/8h9uZi85ij
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
यहां देखिए फाफ डु प्लेसिस की पूरी पारी।
तुषार देशपांडे ने झटके 3 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन खर्च किए। वहीं, Matheesha Pathirana ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके। आकाश सिंह, महीश और मोईन अली को एक-एक सफलता मिली।
Tu SHER Hai🦁#RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove 💛 @TusharD_96 pic.twitter.com/yXcYgM1yKz
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2023