CSK VS RCB IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का 16 वें सीजन का 24 वा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने जमकर रन दिया। यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है। वहीं आज के इस मुकाबले में डेवोन कॉनवे ने शानदार पारी खेली उन्होंने छक्के – चौके की बौछार करके 83 रन बनाए।
डेवोन कॉनवे की छक्कों की बौछार
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ खेलते हुए डेवोन कॉनवे ने आज 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 83 रनों की तूफानी पारी खेली। गेंदबाज हर्षल पटेल ने आखिकार उन्हें इस पारी को विराम देकर वापस पवेलियन की तरफ भेज दिया।डेवोन कॉनवे के शुरुआत में बल्लेबाजी देखकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज घबरा से गए।
Also Read: MI VS KKR IPL 2023 : Ishan Kisan ने कोलकाता के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी, 10 गेंदों में बनाया 50 रन
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 226 रनों का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने आज शानदार बल्लेबाजी की । अजिक्य रहाणे ने जहां 20गेंदों में 37 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ आज कुछ अच्छा कमाल नहीं कर पाए और टीम के खाते में मात्र 3 रन ही जोड़ सके। वहीं अंबाती रायडू ने 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट आए। रवींद्र जडेजा ने 8 गेंद में 10 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 226 हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 227 रनों का लक्ष्य दिया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, वेन पार्नेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)शाहबाज अहमद, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, , ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार।
चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, (इम्पैक्ट प्लेयर),अंबाती रायुडू/आकाश सिंह, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मोइन अली,रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस/मथीषा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, ।