CSK VS RR IPL 2023: आईपीएल 2023 का 16वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK VS RR IPL 2023) के बीच एम चितंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो झटके देकर मैच का रूख बदल दिया। आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अश्विन ने अपनी फिरकी से सेट बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के सेट बल्लेबाज अजिंक्ये रहाणे और शिवम दुबे बल्लेबाज कर रहे थे। तभी संजू सैमसन ने बॉलिग में चेंज करते हुए ऑफ स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन को 10वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया। अश्विन ने भी अपने कप्तान सैमसन को निराश नहीं किया और ओवर में दो विकेट दिलाए। आर अश्विन पहले 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर अजिंक्ये रहाणे को एल्बीडब्ल्यू बोल्ड कर आउट किया, जिसके बाद 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी करत रहे शिवम दुबे को भी एल्बीडब्ल्यू बोल्ड कर आउट किया। रहाणे जहां 31 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शिवम दुबे सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें कैसे आउट हुए रहाणे और शिवम दुबे
अजिंक्ये रहाणे के विकेट का वीडियो
L. B. W!
Third success with the ball for @rajasthanroyals! 👏 👏 @ashwinravi99 dismisses Shivam Dube to pick his 2⃣nd wicket! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/RuyG7l6I9B
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
अश्विन का आईपीएल करियर
आर अश्विन इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। आर अश्विन आईपीएल 2023 में अभी तक चार आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 ओवर में 25 रन देकर दो बल्लेबाजों को एक साथ आउट करना रहा है। अश्विन के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 187 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.65 की औसत से 163 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार बल्लेबाजों को एक साथ आउट करना रहा है।