D Gukeskh: दुनिया के सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी D Gukesh आज सोशल मीडिया से लेकर अखबार के पहले पन्नों पर छाएं हुए है। मालूम हो फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 14वीं बाजी में D Gukesh ने चीने के डिंग लिरेन को हरा दिया। वहीं वह दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए है, जो एक अपने आप में अद्भुत है। इस बीच Viswanathan Anand से लेकर Judit Polgar तक शतरंज के इन धुरंधरों ने डी गुकेश के अविश्वसनीय जीत पर बधाई दी है।
Viswanathan Anand ने D Gukeskh को दी बधाई
D Gukeskh की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए Viswanathan Anand ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“बधाई हो! यह शतरंज के लिए गर्व का क्षण है, भारत के लिए गर्व का क्षण है, WACA के लिए गर्व का क्षण है, और मेरे लिए, गर्व का एक बहुत ही व्यक्तिगत क्षण है। डिंग ने बहुत रोमांचक मैच खेला और दिखाया कि वह चैंपियन है”।
Judit Polgar ने D Gukeskh के ऐतिहासिक जीत पर दी प्रतिक्रिया
इतिहास की सबसे मजबूत महिला खिलाड़ियों में से एक Judit Polgar ने D Gukesh की अविश्वसनीय जीत पर बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि
“सबसे कम उम्र का चुनौती देने वाला, सबसे कम उम्र का राजा! अद्भुत उपलब्धि! बधाई हो डीगुकेश विश्व शतरंज चैंपियन जीतने के लिए! क्या खूबसूरत पल है! 18वें विश्व चैंपियन बनने के कुछ मिनट बाद, यह देखना बहुत मार्मिक है। गौरवान्वित पिता, गौरवान्वित प्रशिक्षक गुकेश के लिए जादुई क्षण”।
Koneru Humpy ने भी डी गुकेश को सराहा
भारतीय मशहूर चैस खिलाड़ी और शतरंज ओलंपियाड 2020 में स्वर्ण पदक विजेता, Koneru Humpy ने भी D Gukesh को बधाई देते हुए लिखा कि “बधाई हो डीगुकेश सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने के लिए!! हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण!! इतिहास के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन को बधाई”