Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्स25 साल के युवा गेंदबाज के आगे बेबस हुए David Warner, इनस्विंग...

25 साल के युवा गेंदबाज के आगे बेबस हुए David Warner, इनस्विंग गेंद पर चकमा खा कर हुए धाराशायी

Date:

Related stories

David Warner: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद कंगारूओं को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के बीच 73 रनों की बेहतरीन शुरूआत रही। हालांकि, ख्वाजा लंच से पहले आउट होकर पवेलियवन लौट गए थे। लेकिन, डेविड वॉर्नर एक छोर से क्रीज पर जमे हुए थे और तेज बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी कड़ी में वॉर्नर के विकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बेबस होते हुए कैमरे में कैद हुए है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: Cricket Viral Video: बेहद शानदार गेंदबाज है बाबर आजम, इंटरनेशनल क्रिकेट में पाक कप्तान ने इस खिलाड़ी को किया था चारों खाने चित्त, वायरल हुआ वीडियो

वॉर्नर हुए बेबस

डेविड वॉर्नर इस मुकाबले की शुरूआत से शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। वह अपनी कमाल की बल्लेबाजी से इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को जमकर परेशान कर रहे थे। हालांकि, इस बार स्टूअर्ट ब्रॉड उन्हें आउट करने में नाकाम साबित हुए। लेकिन, जोश टंग ने डेविड वॉर्नर को आउट कर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, 30वां ओवर 25 साल के तेज गेंदबाज जोश टंग डाल रहे थे। इस दौरान क्रीज पर डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच ओवर की 5वीं गेंद पर टंग ने एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद से वॉर्नर को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। इस दौरान वॉर्नर को समझ ही नहीं आया की गेंद कब-कब में उनके विकेट में जा घुसी। वॉर्नर हंसते हुए निराश होकर पवेलियन लौटे। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: Cricket Viral Video: बेहद शानदार गेंदबाज है बाबर आजम, इंटरनेशनल क्रिकेट में पाक कप्तान ने इस खिलाड़ी को किया था चारों खाने चित्त, वायरल हुआ वीडियो

वॉर्नर शतक से चूके

डेविड वॉर्नर पहले मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन, इस बार मुकाबले में वह अलग ही इरादे लेकर उतरे थे। वह अपनी कमाल की बल्लेबाजी से मेंजबान टीम के गेंदबाजों पर टूट के पड़े। उन्होंने आते ही मैदान पर गेदंबाजों की कुटाई करना शुरू कर दिया। वॉर्नर ने 88 गेंदो का सामना करते हुए 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Cricket Viral Video: बेहद शानदार गेंदबाज है बाबर आजम, इंटरनेशनल क्रिकेट में पाक कप्तान ने इस खिलाड़ी को किया था चारों खाने चित्त, वायरल हुआ वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories