DC VS KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 का 28वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कूक और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी मैच देखने पहुंची। दोनों सिलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Tim Cooks at IPL now. Lol, he better move all his manufacturing facility to India for the treatment he’s getting. #timcooks #apple #DCVsKKR #KKRvsDC #IPL2023 pic.twitter.com/WN86xZVeKf
— PsychoMath (@psych0_Math) April 20, 2023
एप्पल के सीईओ और सोनम कपूर मैच देखने पहुंचे
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले दो देखने के लिए दो बड़े सिलेब्स भी मैदान पहुंचे। एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कूक और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर दिल्ली और कोलकाता का मैच देखने पहुंची। दोनों सिलेब्स मैदान पर दोनों टीमों को चीयर करते हुए मैच का आंनद लेते नजर आए। इस दौरान जैसे ही कैमरा दोनों सिलेब्स पर गया दोनों ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मैच देखने पहुंचे हैं।
CEO of Apple watching IPL at Delhi. #IPLonStar pic.twitter.com/bkzC8o4ZIf
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2023
दिल्ली के गेंदबाजों का कहर
अगर वहीं मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 20 ओवर में सिर्फ 127 रनों पर समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शुरुआत ओवरों से ही केकेआर की टीम दवाब बनाए रखा और केकेआर के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को महज 32 रनों पर पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मध्य ओवर में दो दो विकेट लेकर केकेआर के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
जेसन रॉय ने खेली 43 रनों की पारी
केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉयल और आंद्रे रसेल ने बनाए। पारी की शुरुआत करते हुए जेसन रॉय ने 43 रनों की पारी खेली। जहां एक तरफ से केकेआर के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हो रहे थे वहां जेसन रॉय ने सूझबूझ कर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 43 रन बनाए। जिसके बाद आंद्रे रसेल ने नीचले क्रम में आकर 31 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 127 रनों तक पहुंचाया और दिल्ली को मैच जीतने के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया।